नई दिल्ली: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में देखा जा रहा है. ठिठुरन वाली सर्दी के साथ, कोहरे और धुंध ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं बेलगाम प्रदूषण ने सांस लेना मुश्किल कर दिया है. दिल्ली में लोगों को सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सुबह-सुबह कोहरे और धुंध की चादर छाई हुई है.
दिल्ली में ठंड और कोहरे का डबल अटैक
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में कल मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री रहा.
#WATCH आईएमडी के अनुसार दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे की परत छाई रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
वीडियो कालिंदी कुंज से है pic.twitter.com/JAoAXj3kXJ
आया नगर में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री कम है. हवाओं में नमी का स्तर 41 से 97 प्रतिशत तक रहा.
#WATCH | A thick layer of fog covered parts of Delhi this morning as the minimum temperature dropped to 5°C, as per IMD.
— ANI (@ANI) December 18, 2024
Drone visuals from Kalindi Kunj, shot around 7.50 am. pic.twitter.com/JkToRNTabw
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक सुबह-शाम ठंड बढ़ने की संभावना है, बुधवार को मध्यम से घना कोहरा रहेगा. वहीं तीन दिन 18, 19 और 20 दिसंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इस बीच आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 19 और 20 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक रह सकता है.
#WATCH | Delhi wakes up to dense fog and chill as mercury further dips. As per IMD, the minimum temperature in Delhi today is 6°C.
— ANI (@ANI) December 18, 2024
Visuals near India Gate. pic.twitter.com/6ff8MeS3IW
21 से 23 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री तक रह सकता है.
#WATCH | A layer of fog covered parts of Delhi as the minimum temperature dropped to 5°C, as per IMD.
— ANI (@ANI) December 18, 2024
GRAP stage IV measures have also been in effect in the entire NCR since December 16 after deterioration in air quality.
Morning visuals from Nehru Park pic.twitter.com/oXYN7kT97G
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल- AQI 500 पार
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण सीपीसीबी बोर्ड के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:15 बजे तक राजस्थान के 441 अंक बना हुआ है जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में AQI 263, गुरुग्राम में 392, गाजियाबाद में 390, ग्रेटर नोएडा में 330 और नोएडा में 364 रन को बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI लेवल 400 से ऊपर और 500 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 443, आनंद विहार में 481, अशोक विहार में 461, आया नगर में 410, बवाना में 472, बुराड़ी क्रॉसिंग में 483, मथुरा रोड में 466, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 448, DTU में 432 द्वारका सेक्टर 8 में 457, IGI एयरपोर्ट में 448, आईटीओ में 455, जहांगीरपुरी में 469, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 441, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 440, मंदिर मार्ग में 443, मुंडका में 473, नरेला में 463, नेहरू नगर में 480, नॉर्थ कैंपस डीयू 437, शादीपुर में 467 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कड़ाके की ठंड से ठिठुरे लोग, 3 डिग्री तक लुढ़का पारा, AQI भी खतरनाक
ये भी पढ़ें- Cold Wave In North India: दिल्ली में शीत लहर जारी, उत्तर भारतीय राज्यों को नहीं मिलेगी ठंड से राहत
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, कई जगहों पर विजिबिलिटी कम