करौली.हत्या के मामले में फरार 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी सहित दो शातिर बदमाशों को कुड़गांव थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी से पहले बदमाशों ने पुलिस पर जमकर फायरिंग की. फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों पर कुडगांव थाना पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और पीछा कर दबोचा. आरोपियों के कब्जे से दो देसी कट्टे, एक पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. साथ ही लग्जरी कार को जब्त किया है.पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गंगापुर सिटी पुलिस द्वारा बदमाशों के सपोटरा जाने की सूचना मिली. सूचना पर सपोटरा डीएसपी हरिराम मीणा व कुड़गांव थाना अधिकारी रूकमणी गुर्जर को सूचित किया गया. कुड़गांव थाना अधिकारी रूकमणी गुर्जर ने टीम के साथ गंगापुर सपोटरा मार्ग पर नाकाबंदी कराई. नाकाबंदी के दौरान थार गाड़ी में बैठे बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार भागने की कोशिश की. साथ ही पुलिस टीम पर फायरिंग की.
पढ़ें:हत्याकांड में शामिल बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - ANTI GANGSTER TASK FORCE