झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में सीआईएसएफ वाहन और कोयला लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, एक जवान गंभीर रूप से घायल, 8 घंटे तक हाईवे रहा जाम - Dhanbad CISF vehicle accident - DHANBAD CISF VEHICLE ACCIDENT

Collision between CISF vehicle and truck. धनबाद के कतरास में एनएच 32 पर सीआईएसएफ वाहन और कोयला लदे ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इसमें सीआईएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद करीब 8 घंटे तक सड़क जाम रहा.

Collision between CISF vehicle and truck
Collision between CISF vehicle and truck

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 6, 2024, 9:00 AM IST

प्रत्यक्षदर्शी का बयान

धनबाद:जिले के कतरास थाना क्षेत्र के एनएच 32 पर एक सीआईएसएफ 709 वाहन और कोयला लदे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक सीआईएसएफ जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर में सीआईएसएफ जवान गाड़ी में फंस गया. स्थानीय लोगों और एनएच से गुजर रहे लोगों की नजर गाड़ी के केबिन में फंसे सीआईएसएफ जवान पर पड़ी. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. घटना लिलोरी मंदिर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर की है.

रेलवे क्रॉसिंग के बीच हुए हादसे के कारण करीब 8 घंटे तक एनएच 32 के दोनों ओर 5 किलोमीटर से अधिक दूर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही. सूचना पाकर कतरास पुलिस मौके पर पहुंची. आकाशकिनारी स्थित सीआईएसएफ कैंप से दर्जनों सीआईएसएफ जवान भी मौके पर पहुंचे. एनएच जाम होने के कारण एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी. स्थानीय लोगों ने घायल जवान क्रिश्चियन बारला को अपनी गाड़ी से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचाया. देर रात तक पुलिस दोनों वाहनों को एनएच 32 रेलवे क्रॉसिंग से हटाने में जुटी रही.

जवानों को छोड़कर वापस लौटने के दौरान हुआ हादसा

मौक पर पहुंचे सीआईएसएफ जवानों ने बताया कि सीआईएसएफ जवान क्रिश्चियन बारला कोयला भवन में तैनात हैं. वह कोयला भवन से कतरास के सीआईएसएफ जवानों के पास पहुंचे थे. सीआईएसएफ जवानों को छोड़ने के बाद वह धनबाद कोयल भवन लौट रहे थे. इसी दौरान लिलोरी मंदिर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें वे घायल हो गए. गाड़ी का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक गोविंदपुर हार्डकोक भट्ठा से चालक ओली को लेकर आंध्र प्रदेश विजयनगर जा रहा था.

स्थानीय गुड्डू घोष ने बताया कि वह धनबाद से लौट रहे थे. तभी उन्होंने रेलवे क्रॉसिंग पर जाम देखा. नजदीक आने पर उन्होंने सीआईएसएफ जवान को गाड़ी में फंसा पाया. वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उन्होंने सभी के सहयोग से किसी तरह जवान को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. सीआईएसएफ जवान का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है.

यह भी पढ़ें:सड़क दुर्घटना में एनसीसी कैडेट की मौत, ट्रेनिंग के बाद लौट रहा था घर

यह भी पढ़ें:ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से गयी युवक की जान, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

यह भी पढ़ें:दुमका में रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details