भोपाल. मौसम विभाग ने बुधवार से मध्यप्रदेश के 22 जिलों तेज आंधी चलेगी और बारिश होनी की संभावना जताई है. भले ही मॉनसून के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में अटकने से इसे मध्यप्रदेश पहुंचने में वक्त लग रहा है. पर अलग-अलग सिस्टम एक्टिव होने और पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ) एक्टिव होने से कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है. वहीं आगे भी कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
अगले दो दिनों तक यहां होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों में सागर, दमोह, मंडला, जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, मऊगंज, बड़वानी, खरगोन, रीवा, देवास, अनूपपुर, शिवपुरी, सीहोर, डिंडोरी, विदिशा, बालाघाट, पन्ना, अलीराजपुर, सिंगरौली और पांढुर्ना में जोरदार बारिश होगी. वहीं अलावा ग्वालियर-चंबल अंचल को राहत मिलने के आसार नहीं हैं. यहां भीषण लू चलने का अलर्ट है. गौरतबल है कि 18 जून को जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, नर्मदापुरम, नरिसंहपुर, भोपाल, रायसेन आदि जिलों भारी वर्षा दर्ज की गई.
जल्द शुरू होगी मॉनसूनी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मध्यप्रदेश में मॉनसून की एंट्री पहले 15 जून से पहले ही होने वाली थी. हालांकि, मॉनसून की रफ्तार में आए परिवर्तन की वजह से यह कुछ दिनों की देरी के साथ मध्यप्रदेश पहुंच रहा है. माना जा रहा है कि 21-22 जून तक मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में मॉनसूनी बारिश होने लगेगी.