मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश और मिलेगी गर्मी से राहत - Heavy Rainfall in Madhya Pradesh - HEAVY RAINFALL IN MADHYA PRADESH

मंगलवार को जबलपुर, कटनी, सिवनी और छिंदवाड़ा में अचानक हुई भारी बारिश के बाद अब प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बुधवार 19 जून को भी कई जिलों में बारिश के आसार जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ORANGE ALERT FOR RAINFALL IN MADHYA PRADESH
मध्यप्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Etv Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 9:02 AM IST

भोपाल. मौसम विभाग ने बुधवार से मध्यप्रदेश के 22 जिलों तेज आंधी चलेगी और बारिश होनी की संभावना जताई है. भले ही मॉनसून के अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में अटकने से इसे मध्यप्रदेश पहुंचने में वक्त लग रहा है. पर अलग-अलग सिस्टम एक्टिव होने और पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ) एक्टिव होने से कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है. वहीं आगे भी कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मध्यप्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Etv Bharat Graphics)

अगले दो दिनों तक यहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों में सागर, दमोह, मंडला, जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, मऊगंज, बड़वानी, खरगोन, रीवा, देवास, अनूपपुर, शिवपुरी, सीहोर, डिंडोरी, विदिशा, बालाघाट, पन्ना, अलीराजपुर, सिंगरौली और पांढुर्ना में जोरदार बारिश होगी. वहीं अलावा ग्वालियर-चंबल अंचल को राहत मिलने के आसार नहीं हैं. यहां भीषण लू चलने का अलर्ट है. गौरतबल है कि 18 जून को जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, नर्मदापुरम, नरिसंहपुर, भोपाल, रायसेन आदि जिलों भारी वर्षा दर्ज की गई.

जल्द शुरू होगी मॉनसूनी बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मध्यप्रदेश में मॉनसून की एंट्री पहले 15 जून से पहले ही होने वाली थी. हालांकि, मॉनसून की रफ्तार में आए परिवर्तन की वजह से यह कुछ दिनों की देरी के साथ मध्यप्रदेश पहुंच रहा है. माना जा रहा है कि 21-22 जून तक मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में मॉनसूनी बारिश होने लगेगी.

Read more -

मॉनसून में खाने में लापरवाही पड़ सकती है भारी, ऐसा रखें अपना डायट प्लान

कहां कितनी हुई बारिश?

मंगलवार 18 जून को हुई प्री मॉनसून बारिश में सबसे ज्यादा टीकमगढ़ में 2.2 इंच बारिश हुई. इसके अलावा गुना में 1.8 इंच, राजगढ़ में 1.6 इंच, सिवनी में 1.2 इंच और जबलपुर में लगभग 1 इंच बारिश हुई. प्री मॉनसून के लिहाज से ये काफी तेज बारिश मानी गई. इसके अलाव छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, भोपाल, विदिशा, सतना, नर्मदापुरम में भी तेज पानी गिरा. आगामी दो दिनों तक इन जिलों में बादल छाए रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details