हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 49 डिग्री के करीब तापमान, गन्ने का जूस और शिकंजी के सहारे राहत पाने की कोशिश में लोग - Haryana weather update - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: हरियाणा में गर्मी का प्रकोप जारी है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा जिले में 48.4 डिग्री सेल्सियस रहा. आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 28, 2024, 10:12 AM IST

Updated : May 28, 2024, 10:17 AM IST

अंबाला/जींद/नूंह: उत्तर भारत समेत हरियाणा में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा जिले में 48.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जो औसत तापमान से 5.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार हो चुका है. जिसके चलते राज्य हीटवेव की चपेट में है. अंबाला में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

हरियाणा में गर्मी से हाहाकार: सोमवार को अंबाला का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हीटवेव के चलते जनजीवन भी प्रभावित दिखा. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल गर्मी से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. आने वाले हफ्ते में तापमान में 2 से 4 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है. वहीं अंबाला के लोगों का कहना है कि इस बार गर्मी पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा है. मई में ये हाल ये तो जून में और बुरा हाल होगा.

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी: किसान ने कहा कि गर्मी इतनी ज्यादा है कि खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है. पशुओं को भी गर्मी से बचने के लिए दिन में दो से तीन बार नहलाना पड़ता है. गर्मी की वजह से भैंसों ने दूध भी कम देना शुरू कर दिया है. अंबाला सिविल सर्जन डॉक्टर राकेश सेहल ने लोगों गर्मी से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. लिहाजा लोगों को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए.

लोगों से गर्मी से बचने की अपील: उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो ज्यादा से पेय और स्वच्छ पदार्थों का सेवन करें. बिना मतलब घर से बाहर ना निकलें. सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक हीट वेव ज्यादा होती है. इस दौरान काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. बाहर जाना भी पड़े तो ढीले और सूती कपड़े पहने. खुद को ढक कर रखें. धूप से बचने के लिए सिर पर टोपी, कपड़े या फिर छाते का इस्तेमाल करें. नींबू पानी पिएं.

जींद में 47 डिग्री के पास पहुंचा तापमान: सोमवार को जींद का अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री रहा. इसके अलावा जिले में 15 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से लू चली. जिसके चलते दोपहर के वक्त कर्फ्यू जैसी स्थिति देखने को मिली. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा. सोमवार को दिन निकलने के साथ सूर्य देवता ने आग उगलनी शुरु कर दी थी. सुबह नौ बजे तापमान 32 डिग्री पर जा पहुंचा.

लू लगने से मरीजों की संख्या बढ़ी: दोपहर 12 बजे तापमान 43 डिग्री और चार बजे के आसपास 46 डिग्री के पार पहुंच गया. तापमान बढ़ने के साथ जिले में उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या भी बढ़नी शुरू हो गई है. छोटे-बच्चे और बुजुर्ग लू की चपेट में आ रहे हैं. इसके अलावा भीष्ण गर्मी के बीच बिजली के अघोषित कट अब आमजन के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में नौतपा का प्रकोप जारी, भीषण गर्मी और लू का डबल अटैक, स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी - haryana weather update

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गर्मी ने तोड़ा 80 साल का रिकॉर्ड, 50 छूने को बेताब पारा, स्कूलों में 3 दिन पहले गर्मी की छुट्टी घोषित - Record Heat in Haryana

Last Updated : May 28, 2024, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details