अंबाला/जींद/नूंह: उत्तर भारत समेत हरियाणा में गर्मी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा जिले में 48.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जो औसत तापमान से 5.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों का तापमान 45 डिग्री के पार हो चुका है. जिसके चलते राज्य हीटवेव की चपेट में है. अंबाला में भी झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
हरियाणा में गर्मी से हाहाकार: सोमवार को अंबाला का अधिकतम तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हीटवेव के चलते जनजीवन भी प्रभावित दिखा. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल गर्मी से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है. आने वाले हफ्ते में तापमान में 2 से 4 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है. वहीं अंबाला के लोगों का कहना है कि इस बार गर्मी पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा है. मई में ये हाल ये तो जून में और बुरा हाल होगा.
प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी: किसान ने कहा कि गर्मी इतनी ज्यादा है कि खेतों में काम करना मुश्किल हो गया है. पशुओं को भी गर्मी से बचने के लिए दिन में दो से तीन बार नहलाना पड़ता है. गर्मी की वजह से भैंसों ने दूध भी कम देना शुरू कर दिया है. अंबाला सिविल सर्जन डॉक्टर राकेश सेहल ने लोगों गर्मी से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि गर्मी बहुत ज्यादा बढ़ गई है. लिहाजा लोगों को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए.
लोगों से गर्मी से बचने की अपील: उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो ज्यादा से पेय और स्वच्छ पदार्थों का सेवन करें. बिना मतलब घर से बाहर ना निकलें. सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक हीट वेव ज्यादा होती है. इस दौरान काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. बाहर जाना भी पड़े तो ढीले और सूती कपड़े पहने. खुद को ढक कर रखें. धूप से बचने के लिए सिर पर टोपी, कपड़े या फिर छाते का इस्तेमाल करें. नींबू पानी पिएं.