दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: वोट‍िंग के द‍िन चलेगी 'हीट वेव', पोल‍िंग सेंटर्स पर वोटरों को म‍िलेंगी खास सुव‍िधाएं - IMD ALERT DELHI LOK SABHA ELECTIONS - IMD ALERT DELHI LOK SABHA ELECTIONS

New Delhi Lok Sabha Election: 2024 के लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे, दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है. इसको लेकर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी. कृष्णमूर्ति अलर्ट है. आज उन्होंने वोट‍िंग के दिन संभावित लू की स्थिति से निपटने के लिए अधिकार‍ियों को न‍िर्देश द‍िए हैं.

पोल‍िंग सेंटर्स पर वोटरों को म‍िलेंगी खास सुव‍िधाएं
पोल‍िंग सेंटर्स पर वोटरों को म‍िलेंगी खास सुव‍िधाएं (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 3, 2024, 10:52 PM IST

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होंगे. इस चरण के चुनाव से पहले भारत मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग (आईएमडी) की तरफ से 'हीट वेव' का पूर्वानुमान जताया है. मौसम पूर्वानुमान को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पी. कृष्णमूर्ति की ओर से शुक्रवार को स्टेकहोल्डर्स की हाई लेवल मीट‍िंग बुलाई गई. इस मीट‍िंग में वोट‍िंग के दिन संभावित लू की स्थिति से निपटने की तैयार‍ियां करने के न‍िर्देश द‍िए.

मीट‍िंग में सीईओ पी. कृष्णमूर्ति ने अधिकार‍ियों को मतदाताओं की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाओं को सुगम बनाने के निर्देश भी दिए हैं. सीईओ, दिल्ली की अध्यक्षता में आयोज‍ित मीट‍िंग में विभिन्न विभागों जैसे एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली छावनी बोर्ड, दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, दिल्ली जल बोर्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा निदेशालय और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी रही.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से जताए जा रहे लू के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए पी. कृष्णमूर्ति ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षित पेयजल, उचित छायादार प्रतीक्षा क्षेत्रों के साथ एयर कूलर और आवश्यक चिकित्सा किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. सीईओ ने स्थानीय निकायों और स्वास्थ्य विभाग को मतदान के दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में प्रत्येक मतदान केंद्र पर ओआरएस सहित आवश्यक दवाओं की उपलब्धता एवं आवश्यक पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

बता दें, दिल्ली में 2,627 स्थानों पर 13,637 मतदान केंद्र स्थापित किए जाने हैं. लोकसभा चुनावों के लिए एक लाख से अधिक कर्मियों को लगाया गया है. पी. कृष्णमूर्ति ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुलभ चुनाव कराने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. इसके अलावा, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के लिए पिक-एंड-ड्रॉप सुविधाओं की व्यवस्था की उपलब्‍ध रहेगी. सभी संबंध‍ित विभागों ने सीईओ, दिल्ली को आश्‍वस्‍त क‍िया है क‍ि हर वोट‍िंग सेंटर पर सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details