छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में हीट वेव का अलर्ट, सुकमा से बीजापुर पहुंचा मानसून - Chhattisgarh Weather Today

Heat Wave, Monsoon In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. 8 जून को सुकमा पहुंचा मानसून अब बीजापुर पहुंच गया है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून के आते ही उत्तर में गर्मी का प्रकोप और बढ़ गया है. मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 13, 2024, 8:56 AM IST

Monsoon In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मी और उमस से परेशान प्रदेश वासियों को मानसून का इंतजार है. लेकिन उनका ये इंतजार फिलहाल खत्म होने वाला नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में मानसून पहुंचने में 4 से 5 दिन और लग सकते हैं. सरगुजा संभाग के लोगों को अभी गर्मी और हीट वेव सहनी पड़ेगी. गुरुवार को एक दो स्थानों पर हीट वेव चलने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.

मानसून के लिए थोड़ा इंतजार और:मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया "बुधवार को दक्षिण पश्चिम मानसून छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है. यह सुकमा से आगे बढ़कर बीजापुर जिले तक पहुंच गया है, लेकिन पूरे प्रदेश में मानसून आने वाले चार-पांच दिनों में एक्टिव होने की संभावना है. गुरुवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है."

छत्तीसगढ़ में टेंपरेचर:बुधवार को बिलासपुर और कोरबा सबसे ज्यादा गर्म रहा. दोनों ही जगहों का तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद अंबिकापुर और रायपुर में 41 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ. मानसून के कारण जगदलपुर सबसे ठंडा रहा. यहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज हुआ.

  1. रायपुर का अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री
  2. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 28 डिग्री
  3. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री
  4. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री
  5. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री
  6. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.02 डिग्री
  7. दुर्ग का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री
  8. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया
छत्तीसगढ़ में मानसून सुकमा से आगे बढ़ा, लेकिन 3-4 दिनों तक गर्मी से राहत की उम्मीद कम - Monsoon Update
नक्सलगढ़ में पेंशन का टेंशन, बुजुर्गों ने लकड़ी के सहारे 50 किमी का सफर किया तय, 5 साल से लगा रहे गुहार - Pension tension in Naxalgarh
आपको भी चाहिए पीएम जनमन योजना का लाभ तो पहुंचें इस शिविर में, कहीं देर न हो जाए - PM Janman Yojana Campaign launched

ABOUT THE AUTHOR

...view details