दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में उमस भरी गर्मी, बारिश न होने से लोग बेहाल, जानिए- मौसम विभाग ने कब जताई बारिश की संभावना - Delhi Heat and Humidity

Delhi Weather: मंगलवार को दिल्ली में गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहा जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश के साथ अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है.

दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान
दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 17, 2024, 10:06 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में बारिश न होने की वजह से उमस से राहत नहीं मिल पा रही है. हल्की बारिश गर्मी को और बढ़ा दे रही है. अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, इससे बहुत अधिक राहत नहीं मिलेगी लेकिन तापमान कुछ कम हो जाएगा. बारिश के मिजाज अगले पांच से छह दिन तक इसी तरह के बने रहेंगे.

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आज बुधवार को आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 29 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 18 जुलाई को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 19 जुलाई को बारिश हल्की हो जाएगी. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 25 डिग्री रह सकता है.

जानिए, मौसम विभाग का क्या है अपडेट (IMD)

जानिए, दिल्ली में क्या है एक्यूआई लेवल
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड से सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 95 अंक बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 109, गुरुग्राम 143, ग्रेटर नोएडा 158, गाजियाबाद में 88, नोएडा में 70 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 11 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.

सिरी फोर्ट में 119, पंजाबी बाग में 109, द्वारका सेक्टर 8 में 110, पटपड़गंज में 102, सोनिया विहार में 149, जहांगीरपुरी में 149, रोहिणी 114, नरेला में 105, वजीरपुर में 123, मुंडका में 171, आनंद विहार में 125 अंक बना हुआ है, जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. शादीपुर में 73, एनएसआईटी द्वारका में 63, आईटीओ में 66 मंदिर मार्ग में 73, आरके पुरम में 96, लोधी रोड में 74, नॉर्थ कैंपस डीयू में 82, मथुरा रोड में 85, पूषा में 78, आईजीआई एयरपोर्ट में 89, नेहरू नगर में 83, अशोक विहार में 86, विवेक विहार में 90, नजफगढ़ में 72, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 85, ओखला फेस 2 में 87, बवाना में 97, दिलशाद गार्डन 91, बुराड़ी क्रॉसिंग में 96 अंक बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंःमहंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, कई फलों से महंगा बिक रहा टमाटर

ये भी पढ़ेंःबरसात के मौसम में बढ़ सकती हैं इस बीमारी से पीड़ितों की समस्याएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details