नई दिल्लीः दिल्ली में बारिश न होने की वजह से उमस से राहत नहीं मिल पा रही है. हल्की बारिश गर्मी को और बढ़ा दे रही है. अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है, इससे बहुत अधिक राहत नहीं मिलेगी लेकिन तापमान कुछ कम हो जाएगा. बारिश के मिजाज अगले पांच से छह दिन तक इसी तरह के बने रहेंगे.
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आज बुधवार को आसमान में घने बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 29 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 18 जुलाई को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 26 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 19 जुलाई को बारिश हल्की हो जाएगी. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 25 डिग्री रह सकता है.
जानिए, दिल्ली में क्या है एक्यूआई लेवल
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड से सीपीसीबी के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 95 अंक बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 109, गुरुग्राम 143, ग्रेटर नोएडा 158, गाजियाबाद में 88, नोएडा में 70 अंक बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 11 इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.