मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल का नहीं रहा भरोसा, सब्जी खरीदते वक्त आया हार्ट अटैक, 18 साल के लड़के की मौत - शहडोल युवा की हार्ट अटैक से मौत

Heart Attack Case In Youth: आज कल युवाओं में हार्ट अटैक के मामले बढ़ गए हैं. छोटे से बच्चे से लेकर युवा ज्यादा हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. वहीं शहडोल में एक 18 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

Heart Attack Case In Youth
सब्जी खरीदते वक्त युवक को आया हार्ट अटैक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 9:26 PM IST

शहडोल।इन दिनों हार्ट अटैक के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. उम्र दराज तो छोड़िए कम उम्र के युवा भी अब हार्ट अटैक के आगोश में आ रहे हैं
और अपनी जान गंवा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले में एक बार फिर से आ गया है. जहां बाजार में सामान लेने गए एक युवक को अचानक ही हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

18 साल के युवा को हार्ट अटैक

पूरा मामला शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां एक 18 साल का युवा सब्जी लेने के लिए बाजार आया हुआ था, तभी अचानक बाजार में ही उसके सीने में तेज दर्द होने लगा और हार्ट अटैक होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

जानिए पूरी घटना

युवक के परिजनों ने बताया कि इस युवा का नाम संदीप बैगा है. जिसके पिता का नाम लाल बैगा है. ये सोहागपुर थाना क्षेत्र के देवगंवा गांव का रहने वाला है. बुधवार दोपहर में गांव से साइकिल से शहडोल आया हुआ था. साइकिल को अपने बुआ के घर शहडोल में अमन पैलेस के पास खड़ी कर दी. बुआ के घर में पहले से मौजूद अपनी दो छोटी बहनों के साथ सब्जी लेने के लिए पैदल ही तीनों बाजार के लिए निकल पड़े. बुआ के घर से जब कुछ दूर तक युवक अपनी बहनों के साथ पहुंचा. तभी रास्ते में युवक के सीने में तेज दर्द होने लगा, जिसकी वजह से वो रास्ते में अचानक ही गिर गया. दोनों छोटी बहनें उम्र में बहुत छोटी थीं. वो घबरा गईं. जहां रो-रो कर आसपास के लोगों से मदद मांगने लगी. वहां जिसने भी देखा वहीं आसपास के लोग दौड़ पड़े और युवक पर पानी का छिड़काव किया कुछ मिनट में ही युवक की मौत हो गई.

यहां पढ़ें...

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

इस पूरे घटना की जानकारी वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है. घर से एकदम सही सलामत बिना किसी बीमारी के निकले 18 साल के जवान बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद अब परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details