बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ घाट पर श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, देवदूत बनकर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने CPR देकर बचाई जान

गया में एक शख्स को छठ घाट पर हार्ट अटैक आ गया. जिसके बाद घाट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों ने CPR देकर उसकी जान बचाई.

गया छठ घाट पर हार्ट अटैक
गया छठ घाट पर हार्ट अटैक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2024, 9:15 PM IST

गया:आज कल किसी की लाइफ की कोई गारंटी नहीं है. कब कोई साथ छोड़ इस दुनिया से रुखसत हो जाए, इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसे में सीपीआर देने से कई लोगों की सांसे वापस लौट आती हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला बिहार के गया में. जहां शुक्रवार गया के छठ घाट पर एक शख्स को अचानकदिल का दौरा पड़ा था. जहां पुलिस पदाधिकारियों ने सूझबूझ से शख्स की जान बचा ली.

पुलिस पदाधिकारियों ने CPR देकर बचाई जान: दरअसल, शख्स को छठ घाट पर दिल का दौरा पड़ा था. इसी दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने वहां देवदूत बनकर पहुंच गए और शख्स को CPR देकर उसकी जान बचा ली. सीपीआर दिए जाने से उसकी हालत कुछ सही हुई और तुरंत उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उक्त व्यक्ति की जान सही सलामत बच गई.

एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल (ETV Bharat)

छठ घाट पर श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक: घटना बिहार के गया के पिता महेश्वर छठ घाट की बताई जा रही है. जहां शख्स को अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा. इससे परिजनों में अफरातफरी मच गई. गनीमत रही कि घाट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों की नजर उस शख्स पर पड़ गई. उन्होंने तुरंत पुलिस पदाधिकारियों ने बिना समय गंवाए उस शख्स को CPR देना शुरू कर दिया.

बची जान, पुलिस को कहा धन्यवाद:वहीं, छठ घाट पर दिल का दौरा पड़े व्यक्ति की पुलिस पदाधिकारी की सक्रियता से जान बच गई. यदि पुलिस पदाधिकारी ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को भांंपते हुए सीपीआर नहीं दिलाया होता तो उक्त व्यक्ति की जान जा सकती थी. किंतु पुलिस पदाधिकारी का प्रयास रंग लाया और उक्त व्यक्ति की जान बच गई. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के बाद उक्त व्यक्ति स्वस्थ बताया जाता है. वहीं, उक्त व्यक्ति के परिजनों ने गया पुलिस की इस तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया है.

गया एसएसपी आशीष भारती (ETV Bharat)

एसएसपी ने खुद संभाल रखी थी कमान: एसएसपी आशीष भारती ने छठ पूजा शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर पूरी तत्परता दिखाई. एसएसपी आशीष भारती पिता महेश्वर छठ घाट पर अंतिम क्षणों तक उपस्थित रहे. सभी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध और सुरक्षित तरीके से प्रस्थान कराया. इससे श्रद्धालुओं को काफी सुविधा हुई.

"दिल का दौरा पड़े व्यक्ति की पुलिस पदाधिकारी की सूझबूझ से जान बचा ली गई. एक व्यक्ति को दिल का दौरा छठ घाट पर पड़ा था. अधिकारी ने सीपीआर दिया. इसके बाद तुरंत एंबुलेंस बुलाकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उस व्यक्ति की जान बच गई."-आशीष भारती, एसएसपी गया

ये भी पढ़ें

बस चलाते समय ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, दूसरी बस से हुई टक्कर, कंडक्टर बना हीरो

क्या होता है साइलेंट हार्ट अटैक? जानें क्यों है ये सबसे ज्यादा खतरनाक, इस बीमारी से कोटा में 16 वर्षीय JEE एस्पिरेंट की मौत

खाने में इस चीज पर थोड़ी लगाम लगाने से कम हो सकता है हार्ट-अटैक और स्ट्रोक का खतरा

बहस के दौरान कोर्ट में वकील को आया हार्ट अटैक, जज ने दिया CPR, फिर अपनी गाड़ी से भेजा अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details