देहरादूनःउत्तराखंड हाईकोर्ट ने देहरादून के सुद्धोवाला में एक स्टोर को पेय मादक पदार्थ बेचने की अनुमति दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए हैं कि याचिकाकर्ताओं के प्रत्यावेदनों पर सुनवाई करते वक्त विपक्षी का पक्ष सुनने के बाद नियमों के तहत 14 दिन के भीतर निर्णय लें.
मामले के अनुसार सुद्धोवाला निवासी सोनी रावत, पंकज गुसाईं और अन्य ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि सुद्धोवाला में राज्य सरकार ने एक नामी स्कूल के सामने स्टोर को पेय मादक पदार्थ बेचने की अनुमति दी है. जिसकी वजह से आए दिन स्कूल की शिक्षा दीक्षा प्रभावित हो रही है. यही नहीं, स्कूल के बच्चों पर भी इसका कु-प्रभाव पड़ रहा है. जिसकी वजह से पढ़ने वाले बच्चों और क्षेत्र के लोग भी प्रभावित हो रहे हैं. इसलिए इस पर रोक लगाई जाए.
याचिका में कहा गया कि, इसको रोकने के लिए याचिकाकर्ताओं समेत बच्चों के परिजनों ने कई बार देहरादून जिला अधिकारी को प्रत्यावेन दिया. लेकिन उनके प्रत्यावेदन पर कोई सुनवाई नहीं हुई. जिलाधिकारी के द्वारा उनके प्रत्यावेदन पर कोई निर्णय नहीं लेने पर उनके द्वारा उच्च न्यायालय की शरण ली.