नई दिल्ली:दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ दर्ज मानहानि मामले में आरोपी तय करने के मामले पर सुनवाई टाल दी. एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तान्या बामनियाल ने मामले की अगली सुनवाई 12 अगस्त को करने का आदेश दिया है. आज कोर्ट में बताया गया कि इससे जुड़ा मामला दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए लंबित है. जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई टाल दी.
दरअसल, "सत्र न्यायालय ने 13 दिसंबर को एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट से अशोक गहलोत को जारी समन के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दिया था. सत्र न्यायालय के आदेश को अशोक गहलोत ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. जहां मामला अभी लंबित है. बता दें कि 19 सितंबर 2023 को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अशोक गहलोत की बरी करने की मांग खारिज कर दिया था. कोर्ट ने 6 जुलाई 2023 को बतौर आरोपी अशोक गहलोत को समन जारी किया था.
दिल्ली पुलिस ने 25 मई 2023 को अपनी जांच रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल किया था. इस मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत ने कोर्ट में दिए अपने बयान में कहा था कि संजीवनी घोटाले से मेरा कोई संबंध नहीं है. शेखावत ने कहा था कि जांच एजेंसियों ने मुझे आरोपी नहीं माना, मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. शेखावत ने कहा था कि अशोक गहलोत ने उनकी छवि खराब करने के लिए उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं.