नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य बीमा मामले में स्टार हेल्थ एलाइड इंश्योरेंस कंपनी द्वारा अपने ग्राहक के साथ गैर जिम्मेदाराना और असंवेदनशील व्यवहार करने के मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पत्र पर संज्ञान लेते हुए सुनवाई की. इसी बीच मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने कंपनी का पक्ष सुनने के लिए 5 अगस्त की तारीख निर्धारित की है.
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत ने दाखिल की याचिका:मामले के अनुसार उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत और महासचिव सौरभ अधिकारी ने मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ के समक्ष पत्र पेश किया और कहा कि उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और उनके सहयोगी को तीन दिन पहले ब्रेन स्ट्रोक हुआ था और उन्हें पहले बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल और फिर कृष्णा नर्सिंग होम हल्द्वानी में भर्ती कराया गया , जहां से उन्हें 72 घंटे तक आईसीयू की निगरानी में रखने के बाद फिर देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 31 जुलाई 2024 को उनका तत्काल ऑपरेशन किया गया.