देहरादून: उत्तराखंड में विज्ञान संवर्ग के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश में सरकारी विद्यालयों को 157 अतिथि प्रवक्ता मिलने जा रहे हैं. खास बात ये है कि दूरस्थ क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में इन शिक्षकों की तैनाती की जाएगी, जिससे दुर्गम क्षेत्र के विज्ञान वर्ग से जुड़े छात्रों को शिक्षकों की कमी के कारण दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
उत्तराखंड में वैसे तो लगातार शिक्षकों की भर्ती के जरिए सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही कमी को दूर किया जा रहा है, लेकिन इस बार खासतौर पर विज्ञान वर्ग के छात्रों को ध्यान में रखा गया है. जिसके लिए सरकारी विद्यालयों में अतिथि प्रवक्ता की तैनाती की रही है.
गौर हो कि सूबे के सरकारी विद्यालयों में विज्ञान वर्ग के शिक्षकों की कमी चली आ रही थी. जिसको दूर करने के लिए शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकों की तैनाती करने का फैसला लिया था. ताकि, विज्ञान वर्ग से पढ़ने के इच्छुक छात्रों का फायदा मिले.
अच्छी बात ये है कि अब इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है और विज्ञान वर्ग के 157 अतिथि प्रवक्ताओं को तैनाती देने पर विभागीय मंत्री ने भी अनुमोदन दिया है. इन शिक्षकों को पर्वतीय और दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में भेजा जाएगा.
अतिथि प्रवक्ताओं में जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी और गणित विषय के खाली चल रहे शिक्षकों के पदों पर अतिथि प्रवक्ताओं को तैनाती दी जाएगी. खास बात ये है कि राज्य भर में यह तैनाती जिला स्तर पर दिए जाने का भी निर्णय हुआ है.
जिलेवार अतिथि प्रवक्ताओं की होगी तैनाती: वहीं, जिलेवार अतिथि प्रवक्ताओं की संख्या को भी तय किया गया है. इसके तहत चमोली जिले में 14 अतिथि प्रवक्ता तैनात किए जाएंगे तो पिथौरागढ़ जिले में 9 अतिथि प्रवक्ता, इसी तरह पौड़ी जिले में 41 अतिथि शिक्षक तैनात किए जाएंगे.
अल्मोड़ा में 55 अतिथि शिक्षक, उत्तरकाशी जिले में 2 अतिथि शिक्षक, टिहरी में 8 अतिथि प्रवक्ता, नैनीताल जिले में 2 अतिथि प्रवक्ता, चंपावत जिले में 16 अतिथि शिक्षक और रुद्रप्रयाग जिले में 9 अतिथि शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी.
शिक्षा विभाग का यह कदम विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए बेहद अहम होगा. खासतौर पर उन सरकारी विद्यालयों के लिए जो दुर्गम और दूरस्थ क्षेत्रों में मौजूद हैं. जहां विद्यार्थियों को विज्ञान वर्ग में पढ़ाई करने के दौरान शिक्षकों की कमी का सामना करना पड़ता है.
प्रवक्ता संवर्ग में 157 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति: वहीं, उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के मुताबिक, प्रवक्ता संवर्ग में 157 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के जरिए विज्ञान वर्ग और अंग्रेजी विषय में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकेगा. इससे विद्यार्थियों को खासा फायदा होगा.
ये भी पढ़ें-