नैनीतालःउत्तराखंड हाईकोर्ट ने श्रीनगर-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीकोट नामक स्थान पर राज्य सरकार द्वारा शराब की दुकान खोले जाने की अनुमति देने वाले मामले में दायर याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई के बाद मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने प्रदेश सरकार से जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा है. आज विमल नेगी की ओर से दायर याचिका पर मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में सुनवाई हुई.
मामले के अनुसार, याचिकाकर्ता की ओर से अपनी याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार ने पूर्व में एक जनहित याचिका में अपना जवाब देते हुए उच्च न्यायालय में कहा था कि प्रदेश में धार्मिक स्थानों और चारधाम यात्रा मार्ग पर नई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी. लेकिन सरकार ने कुछ समय पहले श्रीनगर-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीकोट नामक स्थान पर शराब की दुकान को खोलने की अनुमति दे दी है.