प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद सहित कई मामलों को लेकर दाखिल सिविल वादों की पोषणीयता पर सुनवाई जारी है. न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए एक अप्रैल की तारीख लगाई है.
बुधवार को सुनवाई में वाद संख्या चार श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष शाकुंभरी पीठाधीश्वर आशुतोष पांडेय ने अपनी अर्जी पर पक्ष रखते हुए कहा कि, शाही ईदगाह मस्जिद परिसर के श्रीकृष्ण कूप में सालों से बसोड़ा पूजा होती आ रही है. एक अप्रैल को शीतला सप्तमी और दो अप्रैल को शीतला अष्टमी की पूजा अर्चना की जानी है. मुस्लिम पक्ष की ओर से उन्हें पूजा करने से रोका जा रहा है. उन्होंने अपने कथन के संदर्भ में पेन ड्राइव प्रस्तुत किया.
मस्जिद पक्ष की ओर से कहा गया कि, उन्हें पेन ड्राइव की कॉपी नहीं दी गई है. जिसके कारण वह अर्जी का जवाब दाखिल करने में असमर्थ हैं. इस पर कोर्ट ने वादी को पेन ड्राइव की कॉपी मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता नसईरूज्जमा को देने और उन्हें अपना जवाब एक अप्रैल तक दाखिल करने का समय दिया.