छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना को इंश्योरेंस व ट्रस्ट मोड में चलाने पर चर्चा, व्यापक सहमति बनाने पर होगा निर्णय : श्याम बिहारी जायसवाल - Ayushman Bharat Yojana - AYUSHMAN BHARAT YOJANA

आयुष्मान भारत योजना को इंश्योरेंस व ट्रस्ट मोड में चलाने को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बीच चर्चा हुई. इस संबंध में चिकित्सकों व विभाग के बीच व्यापक सहमति निर्मित कर निर्णय पर पहुंचने की बात स्वास्थ्य मंत्री ने कही है.

Shyam Bihari Jaiswal meet Doctors
चिकित्सकों और स्वास्थ्य मंत्री की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 1, 2024, 7:16 PM IST

रायपुर :आयुष्मान भारत योजना को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के बीच चर्चा हुई. चिकित्सकों ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आने वाली समस्याओं और अन्य मुद्दों को भी स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखा. इस दौरान आयुष्मान योजना में चिकित्सकों की शिकायतों के निपटारे के लिए सुधारात्मक कदम उठाने पर मंथन किया गया. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि सरकार चिकित्सकों के साथ मिलकर योजना के हित में किसी भी तरह का निर्णय लेगी.

छात्रों के बॉन्ड को समाप्त करने की मांग पर चर्चा : इस दौरान एमबीबीएस और स्नात्कोत्तर के छात्रों के बॉन्ड को समाप्त करने की मांग पर भी चर्चा हुई. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा, एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले छात्रों को बॉन्ड से मुक्त करने की दिशा में विचार किया जाएगा. इसके साथ ही रूरल बॉन्ड की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया है, ताकि छात्रों का समय खराब न हो.

शासकीय सेवा के दौरान स्नात्कोत्तर की पढ़ाई करने वाले डॉक्टरों को अब तीन वर्षों का सवैतनिक अध्ययन अवकाश मिलेगा. पूर्ववर्ती सरकार ने इसे घटाकर दो वर्ष कर दिया था, जिसे अव्यवहारिक मानते हुए इसे फिर से तीन वर्षों के लिए करने के निर्देश दिए हैं. : श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

नर्सिंग होम एक्ट के तहत डॉक्टरों की मांग : बैठक में नर्सिंग होम एक्ट के तहत 30 बिस्तरों के अस्पताल को छूट देने की मांग पर भी चर्चा हुई. स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर सहमति जताते हुए शीघ्र आदेश जारी करने को लेकर आश्वस्त किया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन : स्वास्थ्य मंत्री ने पर्यावरण, फायर फाईटिंग आदि के लिए सिंगल विंडो की प्रक्रिया शुरू करने की भी बात कही है. साथ ही पी.एन.डी.टी. एक्ट, छात्रावास संबंधी समस्या, चिकित्सक प्रोटेक्शन एक्ट, संविदा चिकित्सकों के नियमितीकरण, राज्य चिकित्सा प्रशासनिक सेवा प्राधिकरण के गठन, बायोमेडिकल वेस्ट प्लाण्ट को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा हुई. सभी विषयों पर स्वास्थ्य मंत्री ने सहमति बनाते हुए सुधार या किसी निर्णय पर पहुंचने का आश्वासन दिया. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

लखपति दीदी मनकुंवारी बाई से बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, गांधी जयंती पर पीएम जनमन का मेगा इवेंट - PM JANMAN YOJANA
कोरबा में महिला ने बच्चों संग की सुसाइड की कोशिश, बेटे की मौत, मां बेटी की हालत नाजुक - Korba WOMEN SUICIDE ATTEMPT
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की तैयारी तेज, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिए ये निर्देश - Raipur South Assembly by election

ABOUT THE AUTHOR

...view details