देहरादून:उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य की रूटीन मॉनिटरिंग की जा रही है, लेकिन अब राज्य सरकार स्वास्थ्य संबंधी स्क्रीनिंग के लिए ई स्वास्थ्य धाम ऐप की शुरुआत कर चुकी है. जिसके तहत श्रद्धालुओं की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा सकेगी. खास बात ये है कि इसमें 50 साल से ज्यादा उम्र के यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग को अनिवार्य रूप से किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान भी श्रद्धालुओं को अपनी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी देनी होगी. इसके लिए राज्य सरकार श्रद्धालुओं को जागरूक करने की भी कोशिश कर रही है.
श्रद्धालुओं की होगी हेल्थ स्क्रीनिंग:उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हंस फाउंडेशन और विश फाउंडेशन के साथ मिलकर ई स्वास्थ्य धाम ऐप की शुरुआत की है. इसमें श्रद्धालुओं को अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को अपलोड करना होगा. जिसके तहत श्रद्धालुओं की हेल्थ स्क्रीनिंग की जा सकेगी. इसमें खासतौर पर 50 साल से ज्यादा उम्र के यात्रियों की स्क्रीनिंग को अनिवार्य किया गया है. श्रद्धालुओं की मेडिकल स्क्रीनिंग होने के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा को और बेहतर तरीके से पूरा किया जा सकेगा.