जयपुर. मिलावट को लेकर चिकित्सा विभाग बीते दो माह से राजधानी जयपुर के अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दे रहा है, जिसके तहत चिकित्सा विभाग ने अभी तक बड़ी मात्रा में मिलावटी मसाले, घी और तेल को सीज किया है. इसी के तहत बुधवार को एक बार फिर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए करीब 4 हजार 400 लीटर देसी घी एवं 800 लीटर खाद्य तेल मिलावटी होने की आशंका पर सीज किया.
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि विश्वकर्मा रोड नंबर 6 पर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने एक फर्म के यहां लगभग 4000 लीटर घी संदेह के आधार पर सीज करने की कार्रवाई की. बीते दिन भी चिकित्सा विभाग ने राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था और इस मौके पर चिकित्सा विभाग की टीम ने मिलावट की आशंका के तहत 36075 किलोग्राम पिसे हुए मसाले सीज किए थे.