राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 81 लाख छात्रों का मोबाइल एप से होगा स्वास्थ्य परीक्षण - Student Health Checkup - STUDENT HEALTH CHECKUP

School Health Checkup Mobile App : सोमवार को जयपुर में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया. अब मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अब सरकारी स्कूलों के 81 लाख छात्रों और 72 हजार विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा.

शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप का शुभारंभ
शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप का शुभारंभ (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 7:23 PM IST

जयपुर : शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अब सरकारी स्कूलों के 81 लाख छात्रों और 72 हजार विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. एप्लीकेशन के जरिए 70 प्रश्नों के आधार पर पेपरलेस सर्वेक्षण कर छात्रों में रोग की पहचान कर सलाह दी जा सकेगी. ये सर्वेक्षण 31 अगस्त तक प्रदेश के स्कूलों में किया जाएगा.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शाला स्वास्थ्य परीक्षण मोबाइल एप का शुभारंभ किया. इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पेपरलेस सर्वेक्षण किया जाएगा और छात्रों का रोग पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित सलाह दी जाएगी.

पढ़ें.शिक्षा विभाग का नवाचार, 'स्कूल एट ए ग्लांस' से शिक्षक-कार्मिक की जानकारी होगी ऑनलाइन और नोटिस बोर्ड पर चस्पा

शिक्षा मंत्री राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल शासी परिषद की 100वीं साधारण सभा में भी शामिल हुए. इस दौरान ये फैसला लिया गया कि मंडल विद्यालयों में संचालित वाचनालयों और पुस्तकालयों में छात्रों के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी उपलब्ध करवाएगा. इस पहल का उद्देश्य छात्रों में पठन-पाठन की रुचि बढ़ाना और उनके सर्वांगीण विकास में सहायता करना है. मंडल के अधिकारियों ने इस अवसर पर पाठ्यपुस्तकों की गुणवत्ता सुधार पर भी चर्चा की. साथ ही, यह भी सुनिश्चित करने का फैसला लिया कि पुस्तकें समय पर विद्यालयों तक पहुंच जाएं, ताकि शैक्षणिक कार्य सुचारु रूप से संचालित हो सकें. आपको बता दें कि वर्ष 1956 में स्थापित पाठ्यपुस्तक मंडल प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करवाता है

ABOUT THE AUTHOR

...view details