दंतेवाड़ा:सालों से पोटाली ग्राम के लोग इलाके में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. गांव वालों की जरुरत को देखते हुए विष्णु देव साय की सरकार ने जनवरी के महीने में यहां उप स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत की. गांव वालों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र की शुरुआत होने से इलाके में लोगों के बेहतर इलाज की सुविधा मिलने लगी है. प्रसूताओं को डिलीवरी के लिए अब पालनार जाने की जरुरत नहीं पड़ती. पोटाली उप स्वास्थ्य केंद्र में ही अब डिलीवरी हो रही है.
पोटाली में खुला उप स्वास्थ्य केंद्र: गांव की महिलाओं का कहना है कि पहले बीमार पड़ने पर इलाज के लिए कई किमीटर का सफर तय कर पालनार जाना पड़ता था. रात के वक्त अगर किसी की तबीयत बिगड़ जाए तो जंगल के रास्ते अस्पताल जाना खतरे से खाली नहीं था. उप स्वास्थ्य केंद्र खुल जाने के बाद से लोगों को अब बड़ी सहूलियत मिलने लगी है. बीमार होने पर अब किसी को खटिया पर लादकर ले जाने की जरुरत नहीं होती.