नालंदा:सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा से दो तस्वीर सामने आ रही है. जहां शराबबंदी कानून को खुली सरकारी शिक्षक दे रहे हैं. पहला मामला दीपनगर थाना क्षेत्र गुलनी गांव का है. जहां से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. कुछ ग्रामीणों द्वारा दो लोगों को शराब के नशे में पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है.
कौन हैं ये दो शराबी?:ग्रामीणों की मानें तो गुलनी मध्य विद्यालय के प्रिंसिपल नागेंद्र प्रसाद और शिक्षक सुबोध कुमार नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों ही बच्चों के सामने अजीबोगरीब हरकत करने लगे. जब बच्चों को कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. शिकायत सुनकर ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो हेडमास्टर और शिक्षक नशे में धुत पाए गए.
हेडमास्टर और शिक्षक गिरफ्तार: परिजनों ने इसकी जानकारी 112 आपातकाल सेवा की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को ले गयी. दोनों इतने नशे में थे कि गाड़ी तक टांग कर ले जाना पड़ा. ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर शराब पीने की पुष्टि हुई है. घटना के संबंध में दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने कहा कि दोनों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"हेडमास्टर और शिक्षक को नशे में धुत पाया गया है. जांच में इस बात की पुष्टी हो गई है कि दोनों ने शराब का सेवन किया है. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है."-जितेंद्र राम, थानाध्यक्ष, दीपनगर