बैंक मैनेजर बना चोर, किसानों के खाते में डाला डाका, करोड़ों रुपए किए पार - Manager committed theft in bank - MANAGER COMMITTED THEFT IN BANK
Manager committed theft in bank कुरुद थाना क्षेत्र के प्राइवेट बैंक में धांधली का मामला सामने आया है.इस बैंक के मैनेजर ने अपने ही कर्मचारियों के साथ मिलकर किसानों के खातों से करोड़ों रुपए निकाल लिए हैं. मामला तब सामने आया जब किसानों के पास बिल चुकाने लिए मैसेज आया. बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर ने किसानों की ऋण पुस्तिका और क्रेडिट कार्ड की मदद से पैसों का गबन किया है.इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
किसानों के खाते में डाला डाका (Manager committed theft in bank)
धमतरी : एचडीएफसी बैंक के कुरुद ब्रांच में 1 करोड़ 84 लाख के गबन का मामला सामने आया है. कुरुद थाना पुलिस ने ब्रांच मैनेजर श्रीकांत टेनेटि और एक कर्मचारी तेजेन्द्र के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. बैंक के खाताधारक किसान ने बीती 8 मई को इस गड़बड़ी की शिकायत पुलिस से की थी.जिसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो करोड़ों के गबन का मामला खुला.
बैंक मैनेजर के खिलाफ अपराध दर्ज :कुरुद पुलिस ने जांच करने के बाद दो आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है.पुलिस ने के मुताबिक मैनेजर ने अपने कर्मचारियों से मिलीभगत कर के 23 खाताधारकों के अकाउंट से कुल 1 करोड़ 84 लाख रुपये निकाल लिए. रकम की निकासी के लिए क्रेडिट कार्ड और ऋण पुस्तिका का इस्तेमाल किया गया है.जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
''एचडीएफसी बैंक गबन मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर श्रीकांत टेनेटि एवं कर्मचारी तेजेन्द्र पिता कुंजबिहारी साहू ग्राम डाही के खिलाफ धारा 406,409,420,267,467,468 समेत 120 बी आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. बैंक मैनेजर किसानों के क्रेडिट कार्ड, ऋण पुस्तिका के लिए खाते से पैसे ट्रांसफर करते थे. इसके बाद मोबाइल और चेक के माध्यम से रुपए निकाल लेते थे. अब तक 23 पीड़ितों की शिकायत मिली है और भी आवेदन मिल सकते है.''- अभिषेक सिंह,एएसपी
कैसे की चोरी ? :एचडीएफसी बैंक कुरूद में क्षेत्र के 23 किसानों के खाते से 1 करोड़ 84 लाख रुपये गबन करने के मामले में कुरूद पुलिस ने FIR दर्ज कर विवेचना में जुटी है. कुरुद के बाईपास रोड में एचडीएफसी बैंक संचालित है. जिसका मैनेजर श्रीकांत टेनेटि है. श्रीकांत ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर करीब 23 अकाउंट होल्डर किसानों से उनके क्रेडिट कार्ड, ऋण पुस्तिका माध्यमों से लोन, देने के नाम पर उनके खाते से पैसा निकाल लिया. ऑनलाइन रुपए निकालने की शिकायत खाता धारकों ने बैंक से की थी.