अंबाला:सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है और हरियाणा में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. अंबाला में शनिवार को सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला. धुंध के कारण विजिबिलिटी जीरो हो गई है. हालांकि ये धुंध की शुरुआत है, लेकिन अभी से कोहरे का विराट रूप नजर आ रहा है. ऐसे में सड़क हादसों में इजाफा देखा जा रहा है. यहां तक कि पैदल चल रहे लोगों को भी जीरो विजिबिलिटी के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
धुंध से आम जन परेशान: बीते 4 दिन से अंबाला में धुंध पड़ रही है. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. धुंध से लोगों की आंखों में जलन होने लगी है. वहीं, मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जिन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है. वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गई है. क्योंकि कोहरे की वजह से वाहन चालकों को अब सावधानी बरतने की जरूरत है. आम जनता को भी धुंध की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. धुंध के चलते अंबाला में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री से नीचे चला गया है.