झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चलो कांवरिया शिव के धाम, अब हर भक्त को होंगे बाबा बैद्यनाथ के दर्शन, हजारीबाग से फ्री में बोलबम जाने की व्यवस्था - Shri Ramcharitmanas Seva Sansthan - SHRI RAMCHARITMANAS SEVA SANSTHAN

Month of Sawan. सावन महीने में हर कोई शिव भक्ति में लीन है. भक्त बाबाधाम जाकर जलार्पण करते हैं. हर कोई अपनी तरफ से बाबाधाम जाने वालों की मदद करता है. ऐसी ही पहल हजारीबाग के श्रीरामचरितमानस सेवा संस्थान की तरफ से की गई है. संस्थान ने कावरियों के लिए बाबाधाम जाने की निशुल्क व्यवस्था की है.

Hazaribag Shri Ramcharitmanas Seva Sansthan made arrangements to go to Bolbam for free
कांवरियों को रवाना करता श्री रामचरितमानस सेवा संस्थान (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 10:37 AM IST

हजारीबागः सावन के महीने में हर एक व्यक्ति अपने सामर्थ्य के अनुसार‌ धर्म का काम करता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन माह पुण्य देने वाला होता है. ऐसे में श्री रामचरितमानस सेवा संस्थान कांवरियों को निशुल्क बाबा नगरी भेजेगा. साथ ही संस्थान ने सिंघानी मोड़ पर कांवरिया विश्राम गृह भी बनाया है. जहां कावरियों को स्वास्थ्य सुविधा, रात्रि विश्राम और भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

कांवरियों को रवाना करता श्री रामचरितमानस सेवा संस्थान (ईटीवी भारत)

हजारीबाग के पंचमुखी मंदिर न्यू एरिया से 110 कावरियों के जत्थे को श्री रामचरितमानस सेवा संस्थान ने 2 बसों से बाबाधाम देवघर के लिए रवाना किया. गाजे बाजे के साथ श्री रामचरितमानस सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह खुद जत्थे की अगुवाई करते हुए सभी कावरियों को लेकर पंचमुखी मंदिर परिसर से हजारीबाग के बुढ़वा महादेव मंदिर प्रांगण पहुंचे.

इस दौरान शिवभक्तों में उत्साह देखने को मिला. सभी महिला पुरुष कावरियां नाचते गाते बुढ़वा महादेव प्रांगण पहुंचे. इस दौरान श्री रामचरितमानस सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज 110 कावरियों के जत्थे को बाबाधाम के लिए संगठन के द्वारा रवाना किया जा रहा है, जो निरंतर पूरे सावन जारी रहेगा. बस सेवा निशुल्क सेवा है. सभी कावरियों को सुल्तानगंज से जल उठवाकर बाबाधाम तथा बाबा बासुकिनाथ धाम का दर्शन करा कर हजारीबाग वापस लाएगी.

देवघर जाने वाले श्रद्धालु का कहना है कि कई ऐसे भक्त होते हैं जो पैसे के अभाव में बाबा नगरी नहीं जा सकते हैं. उन लोगों के लिए यह एक बेहतर सौगात है. अब हजारीबाग से हर एक व्यक्ति जो देवघर जाना चाहता है, वह निशुल्क जा सकते हैं. यह प्रयास सराहनीय है.

सदर प्रखंड के सिंघानी चौक पर श्री रामचरितमानस सेवा संस्थान के कांवरिया विश्रम ग्रह का विधिवत उद्घाटन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि श्री रामचरितमानस सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं समाजसेवी विजय सिंह ने फीता काटकर विश्रम ग्रह का उद्घाटन किया. इस विश्राम गृह में जो कांवरिया बाबाधाम के लिए जाएंगे उनके लिए 24 घंटे रहने, खाने एवं मेडिकल की सुविधा निशुल्क मौजूद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details