झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग एसडीओ की पत्नी का शव 7 घंटे तक पड़ा रहा थाना के सामने, आश्वासन के बाद लौटे परिजन - HAZARIBAG SDO WIFE DEATH

हजारीबाग एसडीओ की पत्नी के शव के साथ परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया. हालांकि पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए.

case-of-burning-alive-wife-of-hazaribag-sdo
थाने के बाहर विरोध करते परिजन समेत अन्य लोग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 8:51 AM IST

Updated : Dec 29, 2024, 12:49 PM IST

हजारीबाग: सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी की मौत का मामला पिछले तीन दिनों से जिले में सुर्खियों में है. 7 घंटे तक अनीता देवी के परिजन और स्थानीय लोगों ने शव के साथ थाने का घेराव किया. हालांकि, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद परिजन अपने घर लौट गए.

हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता देवी का अंतिम संस्कार चतरा जिले के सिमरिया के बेलगडा गांव में किया जाएगा. जहां सदर एसडीओ अशोक कुमार का पैतृक आवास है.

संवाददाता गौरव प्रकाश की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

इधर, मृतका के परिजनों ने बताया कि कुछ लोग एसडीओ अशोक कुमार की ओर से थाने पर आए थे. उन लोगों के साथ बातचीत के बाद सहमति बनी कि रविवार को 10:00 बजे के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार के दौरान मृतक के परिजन भी पहुंचेंगे. इसके बाद हिंदू धर्म के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा. परिजनों ने यह भी कहा कि वरीय पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि सदर एसडीओ अशोक कुमार के सरकारी आवास में ही उनकी पत्नी झुलस गई थीं. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में लाया गया. वहां से बोकारो और फिर बोकारो से रांची के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान अनीता देवी की मौत हो गई. घटना के बाद से ही अशोक कुमार के ससुराल वालों ने उन पर और उनके परिवार वालों पर अनीता देवी की हत्या का आरोप लगाया. इसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

परिवार वालों का यह भी कहना है कि किसी महिला के साथ अशोक कुमार का संबंध होने से घर में अक्सर विवाद होता रहता था, जिसके कारण ही यह घटना हुई है. घटना को लेकर लोहसिंघना थाने में मामला दर्ज किया गया. मामले के सूचक एसडीओ के साला राजू कुमार गुप्ता हैं. उन्होंने एसडीओ अशोक कुमार समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें एसडीओ के पिता दुर्योधन, छोटा भाई शिवनंदन कुमार और छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें:क्या हजारीबाग SDO ने पत्नी को जिंदा जलाया? मायके वालों का आरोप, थाने का किया घेराव

ये भी पढ़ें:हजारीबाग सदर एसडीओ की पत्नी की इलाज के दौरान मौत, एसडीओ पर जिंदा जलाने का है आरोप

Last Updated : Dec 29, 2024, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details