हजारीबाग: सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उन्हें 65 फीसद जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अनीता के मायके वालों का आरोप है कि अशोक कुमार ने ही अपनी पत्नी को तेल छिड़ककर उसे जलाकर मार दिया. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया है.
मृतक के परिजनों ने थाने का किया घेराव
मृतक के परिजनों ने लोससिंघना थाना के सामने शव के साथ थाने का घेराव किया है. लोगों ने अशोक कुमार समेत सभी आरोपियों की तुरंत खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की है. परिजनों का कहना है कि आम जनता अगर इस तरह की घटना को अंजाम देता तो उसकी गिरफ्तारी हो जाती है. परिजनों का कहना है कि बेहद निर्मन तरीके से पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जिला प्रशासन ने अब तक कार्रवाई नहीं की है. सभी आरोपी घूम रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार सिंह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रांची से हजारीबाग लाने के दौरान कई बार परेशान किया है. परिजनों का यह भी कहना है कि अनीता देवी की मौत हो गई लेकिन दिन भर परिवार वाले कई बार मरे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रदर्शन के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम थाने के आसपास किया गया था, दूसरी ओर सुबह सदर एसडीओ अशोक कुमार के आवास पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई मजिस्ट्रेट के रूप में सदस्यों को तैनात किया गया है.
इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. अनुसंधान भी तेज कर दी गई है. उन्होंने स्पष्ट किया जो व्यक्ति की संयुक्त होगी उसे गिरफ्तार किया जाएगा कानून सभी के लिए एक है.- अरविंद कुमार सिंह, एसपी, हजारीबाग
क्या है आरोप
हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार के विरुद्ध पत्नी को जलाकर मारने के आरोप में लोहसिंघना थाना में शिकायत दर्ज कर ली गयी है. मामले के सूचक एसडीओ के साले राजू कुमार गुप्ता हैं. उसने एसडीओ समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें एसडीओ के पिता दुर्योधन साव, छोटा भाई शिवनंदन कुमार एवं छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल है.