झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्या हजारीबाग SDO ने पत्नी को जिंदा जलाया? मायके वालों का आरोप, थाने का किया घेराव - HAZARIBAG SDO CASE

हजारीबाग एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. परिजनों ने उनपर जलाकर मारने का आरोप लगाया है.

HAZARIBAG SDO CASE
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2024, 5:55 PM IST

हजारीबाग: सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उन्हें 65 फीसद जली हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अनीता के मायके वालों का आरोप है कि अशोक कुमार ने ही अपनी पत्नी को तेल छिड़ककर उसे जलाकर मार दिया. महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया है.

जानकारी देते संवाददाता गौरव प्रकाश (ईटीवी भारत)

मृतक के परिजनों ने थाने का किया घेराव

मृतक के परिजनों ने लोससिंघना थाना के सामने शव के साथ थाने का घेराव किया है. लोगों ने अशोक कुमार समेत सभी आरोपियों की तुरंत खिलाफ गिरफ्तारी की मांग की है. परिजनों का कहना है कि आम जनता अगर इस तरह की घटना को अंजाम देता तो उसकी गिरफ्तारी हो जाती है. परिजनों का कहना है कि बेहद निर्मन तरीके से पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जिला प्रशासन ने अब तक कार्रवाई नहीं की है. सभी आरोपी घूम रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार सिंह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रांची से हजारीबाग लाने के दौरान कई बार परेशान किया है. परिजनों का यह भी कहना है कि अनीता देवी की मौत हो गई लेकिन दिन भर परिवार वाले कई बार मरे हैं.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

प्रदर्शन के दौरान कड़ी सुरक्षा का इंतजाम थाने के आसपास किया गया था, दूसरी ओर सुबह सदर एसडीओ अशोक कुमार के आवास पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई मजिस्ट्रेट के रूप में सदस्यों को तैनात किया गया है.

इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. अनुसंधान भी तेज कर दी गई है. उन्होंने स्पष्ट किया जो व्यक्ति की संयुक्त होगी उसे गिरफ्तार किया जाएगा कानून सभी के लिए एक है.- अरविंद कुमार सिंह, एसपी, हजारीबाग

क्या है आरोप

हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार के विरुद्ध पत्नी को जलाकर मारने के आरोप में लोहसिंघना थाना में शिकायत दर्ज कर ली गयी है. मामले के सूचक एसडीओ के साले राजू कुमार गुप्ता हैं. उसने एसडीओ समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें एसडीओ के पिता दुर्योधन साव, छोटा भाई शिवनंदन कुमार एवं छोटे भाई की पत्नी रिंकू देवी का नाम शामिल है.

इलाज के लिए भटके परिजन

परिजनों का कहना है कि 26 दिसंबर को अधजली स्थिति में एसडीओ की पत्नी अनीता को हजारीबाग के निजी अस्पताल ले जाया गया था. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर किया गया. बोकारो से फिर उन्हें रांची रेफर कर दिया गया, लेकिन रांची ले जाने के दौरान अनीता की मौत हो गई. मौत के बाद परिजन उनका शव हजारीबाग ले आए.

पूरा मामला अवैध संबंध के चारों ओर घूम रहा है. अशोक कुमार का किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता रहता था. इस मामले में एक बार दोनों परिवार के बीच बातचीत भी की गई थी. जिसमें अशोक कुमार ने बोला था कि अगली बार से शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. लेकिन फिर एक बार फिर इसी मामले में दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ था.- राजू कुमार गुप्ता, अनीता के भाई

एसडीओ के पिता ने आरोप को बताया निराधार

वहीं, एसडीओ अशोक कुमार के पिता दुर्योधन कुमार ने कहा कि पूरा आरोप निराधार है. पति-पत्नी के बीच में मधुर संबंध थे. घटना कैसे हुई इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है. परिवार वालों ने बताया है कि सुबह 6:30 बजे अलाव तापने के दौरान कपड़े में आग लगने से यह घटना घटी है.

ये भी पढ़ें:

हजारीबाग सदर एसडीओ की पत्नी की इलाज के दौरान मौत, एसडीओ पर जिंदा जलाने का है आरोप

हजारीबाग SDO पर पत्नी को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप, जिंदगी और मौत से जूझ रही अनीता

ABOUT THE AUTHOR

...view details