हाथरस :सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव मिढावली के पास चलती स्लीपर बस में आग लग गई. इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी.
बिहार जा रही स्लीपर बस में लगी आग. (Video Credit; ETV Bharat) दिल्ली से एक प्राइवेट स्लीपर बस यात्रियों को लेकर बिहार के लिए निकली थी. रविवार की रात 8 बजे. जिले के सादाबाद में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव मिढावली के पास बस में ऊपर रखे सामान में आग लग गई. आग की लपटें उठती देख यात्रियों की खलबली मच गई. धीरे-धीरे आग ने पूरी बस को अपने आगोश में ले लिया.
यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. सीओ हिमांशु माथुर ने बताया कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग किस वजह से लगी. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
वहीं हादसे का बाद यमुना एक्सप्रेसवे पर कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा है. गुजरने वाले वाहन जहां-तहां खड़े हो गए. आग बुझने के पास वाहन रवाना हो पाए. इससे कुछ देर तक एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा रहा.
यह भी पढ़ें :आतिशबाजी से चूड़ी फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू