आगरा में भोले बाबा के आवास के बाहर जुटे लोग. (PHOTO credits ETV BHARAT) आगरा:हाथरस के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में आगरा से गए अनुयायी भी हताहत हुए हैं. हादसे में आगरा से भी गए अनुयायी भी चोटिल और काल के गाल में समा गए हैं. आगरा में अभी तक एक महिला का शव पहुंचा है. जो बस से सत्संग में शामिल होने गई थीं. करीब दस से अधिक अनुयायी की मौत की जानकारी मिल रही है. जो जगनेर, एत्मादपुर, ताजगंज, सिकंदरा, टेढ़ी बगिया और अन्य जगह से गए हैं. आगरा के केदार नगर में भोले बाबा का जो आवास है. वहां पर ताला लटका हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि, यहां पर अनुयायी आते हैं. कीर्तन करते हैं.
बता दें कि, हाथरस से कई घायलों को बेहतर उपचार के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज भेजे जाने की सूचना दी गई. लेकिन, अभी तक कोई घायल नहीं आया है. आगरा में पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन अलर्ट पर हैं. इस बारे में सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्वत और एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने सभी डॉक्टरों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. मेडिकल कॉलेज में पुलिस भी तैनात की गई है. वहीं कई शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगरा मोर्चरी भेजे जाने की सूचना है.
आगरा सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, हाथरस जिले में हुए हादसे को लेकर स्वासथ्य विभाग में अलर्ट जारी किया गया है. जिसके चलते ही डॉक्टरों की तीन टीमें गठित की हैं. जो हाथरस से आने वाले मृतकों का पोस्टमार्टम करेंगी. इसके साथ ही पांच टीमों की रिजर्व में रखा गया है. पोस्टमार्टम हाउस में 15 ही शव रखे जा सकते हैं. इसके लिए इंतजाम किए हैं. अभी तक हाथरस से कोई घायल नहीं आया है. इसके साथ ही हाथरस में भी आगरा से डॉक्टर्स की टीम भेजी गई है. शव वाहन भी हाथरस भेजे गए हैं.
आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के गोबर चौकी स्थित सिद्धार्थ नगर निवासी 54 वर्षीय शीला देवी पत्नी मदन मोहन भी बस सत्संग में शामिल होने गई थीं. उनका शव हाथरस से आगरा आया तो परिजन में कोहराम मच गया. शीला देवी के पति मदन मोहन सीडीओ कार्यालय में बाबू हैं. दो बेटे हैं. दोनों की शादी हो गई है. मदन मोहन और उनके बेटे अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. उनका यही कहना है कि, आज सुबह ही सत्संग में शामिल होने के लिए गईं थी. आसपास की महिलाएं और पुरुष भी गए हैं. जगनेर की एक महिला की भी मौत की जानकारी मिली है. एत्मादपुर क्षेत्र से भी गए अनुयायी में से छह से सात की मौत की जानकारी मिल रही है.
ये भी पढ़ें:श्मशान बना सत्संग स्थल; पंडाल में लाशें ही लाशें, चीख-पुकार, टेंपो-ठेली से पहुंचाए अस्पताल, लगा शवों का अंबार