- वेव्स ऊपर चढ़ती है तो गिरती भी है, बीजेपी का अंत आ रहा है - राहुल गांधी
HARYANA LIVE: पंचकूला में संविधान सम्मान सम्मेलन में गरजे राहुल गांधी, बोले - बीजेपी का अंत आ रहा है - HARYANA LATEST NEWS - HARYANA LATEST NEWS
Published : May 22, 2024, 3:01 PM IST
|Updated : May 22, 2024, 5:53 PM IST
17:48 May 22
17:46 May 22
- मेरा काम आपकी फीलिंग्स, दर्द को समझने का है, आपके साथ मिलकर लड़ने का है - राहुल गांधी
17:45 May 22
- पीएम मोदी संविधान को बदलने, फाड़ देने की बात कहते हैं, इसे कोई छू नहीं सकता - राहुल गांधी
17:44 May 22
- पीएम मोदी दलितों, पिछड़ों को इज्जत देने की बात कहते हैं, उन्हें पावर शेयरिंग चाहिए, इंस्टिट्यूशन में जगह चाहिए - राहुल गांधी
17:43 May 22
- अगर आपने 1 प्रतिशत लोगों को हिंदुस्तान का 40 प्रतिशत धन पकड़ा दिया तो ये कैसी प्रगति है - राहुल गांधी
राहुल गांधी की स्पीच Live देखने के लिए क्लिक करें - राहुल गांधी की स्पीच LIVE
17:40 May 22
- संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है - राहुल गांधी
राहुल गांधी की स्पीच Live देखने के लिए क्लिक करें - राहुल गांधी की स्पीच LIVE
17:37 May 22
- पंचकूला में संविधान सम्मान सम्मेलन में राहुल गांधी की स्पीच शुरू
राहुल गांधी की स्पीच Live देखने के लिए क्लिक करें - राहुल गांधी की स्पीच LIVE
17:25 May 22
नाबालिग लड़की की शादी रोकी गयी
- नूंह में जिला महिला एवं बाल संरक्षण विभाग की पहल पर नाबालिग लड़की की शादी रोक दी गयी. अधिकारियों की टीम ने जिले के सबसे बड़े गांव सिंगार में शादी रूकवाई. इसके बारे में जिला महिला एवं बाल संरक्षण अधिकारी मधु जैन ने कहा कि शिकायत मिली थी कि नाबालिग लड़की की शादी हो रही है. मौके पर जब पहुंचे तो लड़की के परिजनों ने सहयोग नहीं किया. उसके बाद स्कूल में गए तो मौखिक तौर पर तो बता दिया गया, लेकिन लिखित में जन्मतिथि के बारे में नहीं बताया गया. उसके बाद कोर्ट का सहारा लेना पड़ा. माननीय न्यायालय में स्टे आर्डर के लिए एप्लीकेशन दी. उसके बाद कोर्ट ने दूसरे पक्ष को बुलाया. कोर्ट में स्टे आर्डर दिया, तब जाकर नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई गई. लड़की के पिता से स्टेटमेंट ले गई थी कि आप लड़की की शादी जब करेंगे जब वह 18 वर्ष की यानि बालिग हो जाएगी. लड़की की उम्र तकरीबन 15 साल की थी और बारात फिरोजपुर झिरका इलाके से आने थी.
17:23 May 22
- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को डीएलएड प्रवेश वर्ष 2019-21, 2020-22, 2021-23 व 2022-24 प्रथम वर्ष तथा प्रवेश वर्ष 2019-21, 2020-22 व 2021-23 द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है. संबन्धित छात्र-अध्यापक अपना परीक्षा परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर देख सकते हैं. परीक्षा परिणाम की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
17:15 May 22
मनोहर लाल सिर्फ सांसद ही नहीं बल्कि दिल्ली में कुछ और भी बनने जा रहे हैं- राजनाथ सिंह
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करनाल में बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा और साथ ही साथ देश की सीमा पर तैनात जवानों की तारीफ की. उन्होंने मनोहर लाल की तारीफ करते हुए कहा कि इन पर कोई आरोप नहीं लगा सकता. मनोहर लाल सिर्फ सांसद ही नहीं बल्कि दिल्ली में कुछ और भी बनने जा रहे हैं. राजनाथ सिंह ने गांधी परिवार, अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
17:06 May 22
मैं पीएम नरेंद्र मोदी की तरह राजा नहीं बनना चाहता- राहुल गांधी
- हरियाणा के चरखी दादरी में कांग्रेस पार्टी के हाथ बदलेगा हालात रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वादों की झड़ी लगा दी. राहुल गांधी ने 4 जून के बाद सरकार बनते ही तुरंत जहां अग्निवीर को खत्म करते हुए कूड़ादान में फेंकने की बात कही वहीं महिलाओं के खातों में प्रति माह 8500 रूपये डालने का भी ऐलान किया. इसके अलावा राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ करने के साथ-साथ मोदी सरकार में बंद की गई फैक्ट्रियों को दोबारा चालू कर युवाओं को पक्की नौकरी देने की बात कही. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस व इंडिया गठबंधन की आंधी चली हुई है और सभी सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगा. रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के अलावा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रभारी दीपक बाबरिया, किरण चौधरी, श्रुति चौधरी के अलावा कई नेता शामिल हुए. राहुल गांधी ने भीड़ से राजा राहुल के नारों को बीच में रोकते हुए कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी की तरह राजा नहीं बनना चाहता. मै आम जनता ही हूं और देश की अर्थव्यवस्था बदलने में सहयोग मांगने आया हूं. कभी सपने में भी मैने राजा बनने की नहीं सोची और ना कभी राजा बनूंगा.
16:59 May 22
आप का हरियाणा सरकार पर वार
- आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने यमुना में पानी का स्तर कम होने को लेकर हरियाणा सरकार पर प्रहार किया है. अनुराग ढांडा ने यमुना के पानी के मुद्दे पर कहा कि यह पहली बार नहीं जब वो ऐसा काम कर रही है. दिल्ली में मतदान की तारीख पास आ रही है. भाजपा चाहती है कि दिल्ली में जल संकट बढ़े और आम आदमी पार्टी की सरकार को बदनाम किया जा सके. इससे पहले हरियाणा सरकार ने दिल्ली को बाढ़ में झोंक दिया था. सरकार ने जानबूझकर पानी को दिल्ली तक जाने दिया.
16:49 May 22
प्रियंका गांधी के रोड शो के लिए आमंत्रण
- लोकसभा चुनाव प्रचार का कल अंतिम दिन है. चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सिरसा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो भी होगा जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं की तैयारी अंतिम चरण में है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभान मेहता ने आज सुबह से ही डोर टू डोर कैंपन किया और लोगों को प्रियंका गांधी के रोड शो में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया.
16:42 May 22
- दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में यमुना का स्तर लगातार कम होने के बारे में जिक्र किया गया है. इससे पहले आज सुबह दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के आतिशी ने बीजेपी पर चुनाव के पहले जान बूझ कर दिल्ली के लोगों को पानी ना देने का आरोप लगाया है.
15:46 May 22
- रेवाड़ी के कोसली से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की रैली LIVE
15:24 May 22
- भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी को जिताइए - राहुल गांधी
- इनके नफरत के बाज़ार में मैंने मोहब्बत की दुकान खोली - राहुल गांधी
15:22 May 22
- वे किसानों, मजदूरों को भूखा मारने चाहते हैं - राहुल गांधी
राहुल गांधी की रैली Live देखने के लिए क्लिक करें - राहुल गांधी की रैली LIVE
15:19 May 22
- 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी है, उन्हें भरने का काम करेंगे - राहुल गांधी
राहुल गांधी की रैली Live देखने के लिए क्लिक करें - राहुल गांधी की रैली LIVE
15:18 May 22
- मोदी ने करोड़ों युवाओं को बेरोजगार किया - राहुल गांधी
15:15 May 22
- जब भी किसानों को जरूरत पड़ेगी, कर्जा माफ करने की कोशिश करेंगे - राहुल गांधी
15:14 May 22
- कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ करेगी - राहुल गांधी
15:13 May 22
- किसानों का पीएम ने कर्जा माफ नहीं किया, अरबपतियों का किया - राहुल गांधी
15:11 May 22
- हरियाणा की महिलाएं 16 घंटे काम करती हैं - राहुल गांधी
15:10 May 22
- राहुल गांधी की सोनीपत में रैली शुरू
11:57 May 22
- राहुल गांधी की आज हरियाणा में तीन चुनावी सभा हो रही है. चरखी दादरी ,सोनीपत और पंचकूला में उनकी सभा होगी.