हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमेरिका से डिपोर्ट होकर सीधा जेल पहुंचा युवक, पिहोवा में पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज होने के बाद भागा था विदेश - ILLEGAL IMMIFRANT ARRESTED

अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत पहुंचे 33 हरियाणा निवासियों में से पिहोवा निवासी को पुलिस ने लंबित पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Illegal Immifrant Arrested
अमृतसर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार पॉक्सो एक्ट का आरोपी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2025, 7:15 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 6:09 AM IST

कुरुक्षेत्रःअमेरिका से डिपोर्ट होकर 116 अवैध भारतीय प्रवासियों का दल शनिवार देर रात पंजाब स्थित श्री गुरु रामदास अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा अमृतसर पर पहुंचा था. इसमें कुल 33 लोग हरियाणा के निवासी थे. इनमें से एक कुरुक्षेत्र जिले के थाना शहर पिहोवा निवासी साहिल वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक पर थाना शहर पिहोवा में साल 2022 में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. नाबालिग से छेड़खानी के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी साहिल 38 लाख रुपए खर्च कर अमेरिका भाग गया था.

अमृतसर हवाई अड्डे पर पुलिस ने किया गिरफ्तारः14 फरवरी की देर रात को अमेरिकी सैन्य विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. एयरपोर्ट पर थाना शहर पिहोवा उप निरीक्षक जान पाल, महिला एएसआई रेणु और उप निरीक्षक शमशेर सिंह की टीम पहले से वहां तैनात थी. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पिहोवा निवासी साहिल वर्मा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उसे रविवार को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार आरोपी की जानकारी देते थानाध्यक्ष (Etv Bharat)

केस दर्ज होते 38 लाख खर्च कर भागा था विदेशःकुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि वर्ष 2022 में कस्बा पिहोवा वासी एक नाबालिग लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि पिहोवा शहर निवासी साहिल वर्मा ने रास्ता रोककर उसके साथ छेड़खानी की और जान से मारने की धमकी दी थी. लड़की की शिकायत पर थाना शहर पिहोवा में मामला दर्ज किया गया था. अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए मामला दर्ज होने के 4 से 5 दिन बाद ही साहिल वर्मा एजेंट के माध्यम से विदेश चला गया था. उसने विदेश जाने के लिए एजेंट को 38 लाख रुपये दिये थे. साहिल वर्मा इटली में करीब 2 साल तक रहा. उसके बाद एजेंट के माध्यम से साहिल वर्मा डंकी रूट से अमेरिका बार्डर पार करके अमेरिका चला गया था. अमेरिका पहुंचा तो वहां की पुलिस ने साहिल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया था.

ये भी पढ़ेंःअमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा अमृतसर, हरियाणा के 33 लोगों को लाया गया अंबाला - US DEPORTSILLEGALMIGRANTS
Last Updated : Feb 17, 2025, 6:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details