चंडीगढ़: हरियाणा में हर दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही घना कोहरा और शीतलहर चलने से सुबह और रात में ठंड में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार सुबह की शुरुआत भी घने धुंध से हुई. कुछ जगहों पर कल बूंदाबांदी हुई है. वहीं, मौसम विभाग ने फरवरी माह में 5-6 पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है. हालांकि इन पश्चिमी विक्षोभ में एक या दो में ही बारिश हो सकती है.
फरवरी माह में 5-6 पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय:मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्र मोहन ने जानकारी दी कि फिलहाल एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पूरे प्रदेश में हल्की दक्षिणी पूर्वी हवाएं चलने से नमी में बढ़ोतरी हुई है. इस कारण कोहरा छाया रह रहा है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और पंजाब और पंजाब से सटे हरियाणा के हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है.
वहीं, हरियाणा में केवल आंशिक बादल देखने को मिलेगा. फरवरी के पूरे महीने में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. दूसरे पखवाड़े में दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे. पूरे माह कुल 5-6 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है.
करनाल में पड़ी अधिक ठंड:आईएमडी चंडीगढ़ की माने शनिवार को सोनीपत में सबसे अधिक 24.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, करनाल में सबसे कम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यानी कि करनाल जिला बीते दिन सबसे ठंडा रहा.