चंडीगढ़:हरियाणा में मंगलवार रात से ही कई जिलों में मौसम में बदलाव शुरू हो गया था. पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के कई जिलों में दिख रहा है. बादल छाने के साथ ही कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 19 और 20 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसका असर कई जिलों में देखने को मिल रहा है. कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी मंगलवार रात से ही शुरू हो गई थी.
येलो अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने बुधवार को हरियाणा के 3 जिलों सिरसा, हिसार और फतेहाबाद में बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इसका असर इन तीनों जिलों में दिख रहा है. हालांकि हरियाणा के बाकी जिलों में धूप खिली हुई है. हालांकि ठंडी हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई है. वहीं, बुधवार को उत्तरी हरियाणा के जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. आईएमडी चंडीगढ़ ने करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में दिनभर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा राज्य में 21 फरवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण समय-समय पर हवाओं में बदलाव के कारण 18 फरवरी से 20 फरवरी तक राज्य के अधिकांश भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. 20 फरवरी को उत्तरी व दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा के अधिकांश क्षेत्रों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है.इससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है. लेकिन 21 फरवरी के बाद राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा तथा रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है. -डॉ. मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक