चंडीगढ़: हरियाणा में हल्की गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. दिन के समय और रात के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. वहीं, पिछले 24 घंटे में पारे में सामान्य से 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह के समय अधिक ठंड महसूस की जा रही है, जिसमें रोहतक, सिरसा और करनाल जिला शामिल है. वहीं, सोनीपत और हिसार में रातें ठंड हो रही है. मौसम वैज्ञानिक की मानें तो नवंबर माह के अंत तक हड्डियों को कंपाने वाले ठंड से लोगों का सामना हो सकता है.
कई जिलों में वायु गुणवत्ता में सुधार:इस बीच प्रदेश के वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है. प्रदेश के कई जिलों में एक्यूआई स्तर में भी पहले से सुधार देखने को मिला है. भिवानी जिले में शुक्रवार सुबह एक्यूआई 261 रहा. गुरुग्राम का एक्यूआई 289 दर्ज किया गया. पंचकूला का 228 और हिसार का 213 एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि कुछ जिलों में वायु गुणवत्ता काफी बेहतर देखने को मिला. अंबाला में 122, पलवल 116, करनाल 135, कैथल 138 एक्यूआई दर्ज किया गया.