चंडीगढ़ :हरियाणा में सियासी उठापटक के बीच मौसम में भी उठापटक देखने को मिल रही है. मौसम में बदलाव से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिल रही है लेकिन किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले आंधी ने लोगों की परेशानी बढ़ाई. वहीं रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की आशंका जताई गई. साथ ही कई हिस्सों में मौसम साफ रहने की बात कही गई थी. इसके अलावा हरियाणा के कई शहरों में गर्मी का असर भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है.
बारिश से तापमान में गिरावट :शुक्रवार को आई आंधी से पानीपत शहर को परेशानी का सामना करना पड़ा. पानीपत में जगह-जगह पेड़ों को नुकसान पहुंचा और तेज़ आंधी के चलते वे उखड़कर गिर गए. वहीं कई जगहों पर खंभे गिर गए जिससे कई गांवों की बिजली सप्लाई पर ख़ासा असर पड़ा. इसके बाद बारिश हुई और उसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई. अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट मौसम विभाग ने दर्ज की है. वहीं रविवार को कई शहरों में बारिश के आसार हैं. इसके अलावा आंधी भी चल सकती है.
भिवानी में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज :वहीं मौसम विभाग ने रविवार शाम को जो डाटा जारी किया है, उसके मुताबिक बारिश के बाद फिर से एक बार तापमान बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है. शनिवार के मुकाबले रविवार को तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है. सबसे ज्यादा तापमान भिवानी में 42.2 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा कई शहरों में तापमान 40 के पार बना हुआ है और लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है.