चंडीगढ़:हरियाणा में इस बार मानसून सुस्त है. हालांकि हरियाणा के दक्षिण के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. लेकिन उत्तरी हिस्सों में मानसून रूठा हुआ है. गुरुवार रात को हरियाणा के कुछ जिलों में बारिश हुई है. गुरुग्राम में लगातार बारिश से लोगों की परेशानियां भी बढ़ने लगी है. वहीं, पंचकूला में शुक्रवार सुबह हल्की बूंदा-बांदी हुई है. प्रदेश में मौसम विभाग ने 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:मौसम विभाग के मुताबिक, यमुनानगर, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, नारनौल और महेंद्रगढ़ में बारिश की संभावना जताई गई है. इससे पहले बुधवार को चरखी-दादरी के ग्रामीण इलाकों में भी बारिश हुई. जबकि 24 में सबसे ज्यादा बारिश महेंद्रगढ़ में 12.0 एमएम दर्ज की गई है. इसके अलावा, सोनीपत, रोहतक और गुरुग्राम में तथा पंचकूला, जींद में भी अच्छी बरसात देखने को मिली है.
चरखी दादरी में सबसे ज्यादा बारिश: मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक चरखी दादरी में अब तक सबसे अधिक 186.5 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है. वीरवार को प्रदेश के महेंद्रगढ़, हिसार, गुरुग्राम, रोहतक, चरखी दादरी, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, रेवाड़ी, रोहतक में वर्षा का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) की तरफ से लगातार मानसून के एक्टिव होने और भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. विभाग के अनुसार प्रदेश में अगस्त में अभी तक 37 प्रतिशत वर्षा अधिक हुई है.