गुरुग्राम:हरियाणा का मौसम धीरे-धीरे सर्द होता जा रहा है. हर दिन ठंड में इजाफा देखने को मिल रहा है. सुबह और रात में अधिक ठंड महसूस की जा रही है. इस बीच बीते दिन सबसे अधिक ठंड वाला जिला हिसार रहा, जबकि गुरुग्राम सबसे गर्म जिला रहा. हिसार का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गुरुग्राम का तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही गुरुग्राम में एक्यूआई भी शुक्रवार सुबह बेहद खराब दर्ज किया गया.
2 दिसंबर तक शुष्क रहेगा मौसम: मौसम वैज्ञानिक की मानें को हरियाणा में 2 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना है. ऐसे में रात के समय तापमान में गिरावट रहेगी. वहीं, सुबह धुंध छाया रहेगा. 30 नवंबर की रात से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव से मौसम में बदलाव होने से ठंड का स्तर बढ़ेगा. हालांकि कुछ क्षेत्रों में कम ठंड पड़ने की भी संभावना है.
गुरुग्राम की आबोहवा सबसे खराब:बात अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स की करें तो गुरुग्राम का एक्यूआई बेहद खराब है. वहीं, पलवल का एक्यूआई काफी अच्छा दर्ज किया गया है. शुक्रवार सुबह गुरुग्राम का एक्यूआई 302 दर्ज किया गया. सिरसा का 288 और सोनीपत का 287 एक्यूआई दर्ज किया गया. वहीं, बहादुरगढ़ का एक्यूआई 280 और भिवानी का एक्यूआई 283 दर्ज किया गया. चरखी दादरी का एक्यूआई 230 और जींद का 259 एक्यूआई दर्ज किया गया. कुछ जिलों में एक्यूआई काफी अच्छा रहा. इसमें पलवल का एक्यूआई 83 दर्ज किया गया. अंबाला का 154, फरीदाबाद का 161, फतेहाबाद का 172, कैथल का 262, करनाल का एक्यूआई 129 दर्ज किया गया.