चंडीगढ़:चंडीगढ़ में सुबह से बीच-बीच में हल्की बूंदा-बांदी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को चंडीगढ़ में बादल छाए रहेंगे. बीच-बीच में हल्की बारिश होगी. लेकिन आज अच्छी बारिश नहीं होगी. वहीं, हरियाणा कई जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, भिवानी, हिसार, पानीपत, करनाल, रोहतक, सोनीपत, जींद, में मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है.
इस दिन रहेगा मौसम का अलर्ट: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 7 और 8 अगस्त को शहर में येलो अलर्ट जारी किया है. इन दोनों दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इनमें तूफान की भी संभावना जताई जा रही है. शहर में बारिश तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ होगी. 1 जून से अब तक कुल 266 एमएम बारिश ही दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 43 फीसदी कम है.
तापमान में बढ़ोतरी दर्ज: वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को 36 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. जो सामान्य से 2.6 सेल्सियस ज्यादा है. न्यूनतम तापमान भी 28 दर्ज किया गया है. ये भी 2 डिग्री ज्यादा है. पंचकूला की बात करें तो यहां रविवार को 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 0.7 डिग्री बढ़ोतरी हुई है. सुबह से शहर में 29 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.