हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में ठंड बढ़ी, हिसार में 7.5 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, सुधर रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस चलते हरियाणा का मौसम तेजी से बदल रहा है. जानें क्या है हरियाणा के मौसम का हाल.

Haryana Weather Update
Haryana Weather Update (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2024, 10:09 AM IST

Updated : Nov 30, 2024, 10:19 AM IST

चंडीगढ़: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते हरियाणा समेत उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में हरियाणा के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान सिरसा में 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा. ये वीरवार के मुकाबले 0.2 डिग्री कम रहा. इसके अलावा हरियाणा का न्यूनतम तापमान बीते 24 घंटों में हिसार में 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जो वीरवार के मुकाबले 0.9 डिग्री कम रहा.

हरियाणा मौसम अपडेट: पारा गिरने से एक तरफ ठंड में इजाफा हुआ है. दूसरी तरफ हवाओं की गति तेज रहने से वायु प्रदूषण से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि कोहरे के चलते भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हिसार कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया कि 2 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 30 नवंबर तक रात्रि तापमान में मामूली गिरावट और हल्का कोहरा व स्मॉग रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में पारा और भी गिरने की उम्मीद है.

हरियाणा में कम हो रहा वायु प्रदूषण: हरियाणा का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी सुधर रहा है. 30 नवंबर 2024 यानी आज सुबह 8 बजे तक अंबाला के एक्यूआई 102 रहा, इसके अलावा बहादुरगढ़ का 289, भिवानी का 272, बल्लभगढ़ का 173, चरखी दादरी का 235, फरीदाबाद का 187, फतेहाबाद का 163, गुरुग्राम का 288, हिसार का 240, जींद का 202, कुरुक्षेत्र का 166, करनाल का 133, कैथल का 172, मानेसर का 215, नारनौल का 223, पंचकूला का 151, पलवल का 76, पानीपत का 161, रोहतक का 250 और सिरसा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 251 रहा.

ये भी पढ़ें- नए साल पर घूमने जाने का बना रहे प्लान? हरियाणा के ये डेस्टिनेशन रहेंगे बेस्ट

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में 1 दिसंबर से लागू होगा नया सर्किल रेट, प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डरों की मनमानी से लोगों को मिलेगी निजात!

Last Updated : Nov 30, 2024, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details