चंडीगढ़:हरियाणा में एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में घने धुंध से सुबह की शुरुआत हुई. वहीं, शीतलहर चलने से ठंड में और भी इजाफा हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है.
कल फिर होगी बारिश:मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में 12 फरवरी तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि 8 और 9 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है. इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. आईएमडी के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय हो रहा है, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 8 से 12 फरवरी तक बर्फबारी और बारिश होने से हरियाणा में भी मौसम प्रभावित हो सकता है.
फरवरी के अंत तक कम हो जाएगी ठंड:हरियाणा में शीतलहर चलने से एक बार फिर ठंड बढ़ी है. सुबह और शाम के वक्त कड़ाके की ठंड से लोगों का सामना हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों में ठंड में और भी ज्यादा इजाफा हो सकता है. हालांकि फरवरी के अंत तक ठंड के तेवर कम हो जाएंगे. इसके बाद ठंड से लोगों को राहत मिलेगी.