हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 8 और 9 फरवरी को बारिश का अलर्ट, फिर हुई ठंड की धाकड़ एंट्री, महेंद्रगढ़ रहा सबसे ठंडा - HARYANA WEATHER UPDATE

हरियाणा में फिर ठंड में इजाफा हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने कल बारिश की संभावना जताई है.

Coldwave Alert Haryana
हरियाणा में फिर हुई ठंड की धांकड़ एंट्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2025, 8:26 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में एक बार फिर ठंड में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में घने धुंध से सुबह की शुरुआत हुई. वहीं, शीतलहर चलने से ठंड में और भी इजाफा हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है.

कल फिर होगी बारिश:मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में 12 फरवरी तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि 8 और 9 फरवरी को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ बारिश हो सकती है. इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है. आईएमडी के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय हो रहा है, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 8 से 12 फरवरी तक बर्फबारी और बारिश होने से हरियाणा में भी मौसम प्रभावित हो सकता है.

फरवरी के अंत तक कम हो जाएगी ठंड:हरियाणा में शीतलहर चलने से एक बार फिर ठंड बढ़ी है. सुबह और शाम के वक्त कड़ाके की ठंड से लोगों का सामना हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों में ठंड में और भी ज्यादा इजाफा हो सकता है. हालांकि फरवरी के अंत तक ठंड के तेवर कम हो जाएंगे. इसके बाद ठंड से लोगों को राहत मिलेगी.

हरियाणा में अधिकतम तापमान (ETV Bharat)

महेंद्रगढ़ रहा सबसे ठंडा:आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो गुरुवार को फरीदाबाद में सबसे अधिक तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, महेन्द्रगढ़ में सबसे कम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी की गुरुवार को हरियाणा का महेंद्रगढ़ जिला सबसे ठंडा रहा.

हरियाणा की आबोहवा हुई साफ:बात अगर हरियाणा के एयर क्वालिटी इंडेक्स की करें तो प्रदेश की आबोहवा पहले से साफ हुई है. हरियाणा में शुक्रवार सुबह चरखी दादरी में 254, चंडीगढ़ में 92, फरीदाबाद में 137, गुरुग्राम में 119 एक्यूआई दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में ठंड का कहर बरकरार, इस दिन फिर होगी हरियाणा में बारिश, ठंड में होगा इजाफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details