चंडीगढ़:हरियाणा में लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिली है. दो दिनों की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. इसके साथ ही सुबह-सुबह धूप निकलने से मौसम और भी सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को मौसम साफ रहेगा. इस दौरान रात में और सुबह में ठंड और दोपहर में मौसम गर्म रहेगा.
28 जनवरी के बाद मौसम लेगी करवट: मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 28 जनवरी तक उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है. इसके साथ ही सुबह और देर रात कहीं-कहीं धुंध छाने की संभावना है. वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकल गया है. इस कारण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा, दिल्ली-NCR के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हुई थी. अब मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं 28 जनवरी के बाद फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है.
हिसार रहा सबसे ठंड:आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो शुक्रवार को फरीदाबाद में सबसे अधिक 23.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम तापमान हिसार में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.