चंडीगढ़: देश के कई राज्यों के साथ-साथ हरियाणा में भी सर्दी का सितम जारी है. शीतलहर और कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले कई दिनों से हरियाणा में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक जारी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अभी 24 जनवरी तक शीतलहर और कोहरे से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने 22 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक फतेहाबाद, सिरसा, कैथल, अंबाला और पंचकूला में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में अभी धुंध और शीतलहर का दौर जारी रहने वाला है. प्रदेश के कई जिलों में विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को वाहन चलाने के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण ट्रेनें और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अंगीठी का सहारा ले रहे है. मौसम विभाग ने धुंध और शीतलहर को लेकर आज (रविवार, 21 जनवरी को) और 22 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, 23 और 24 जनवरी को धुंध और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान: हरियाणा के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार 21 जनवरी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा हिसार और हिसार के बालसमंद में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री, मेवात के मंडकोला में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री, फरीदाबाद में 3.5 डिग्री, जींद के पांडु में 3.7 डिग्री, भिवानी में 3.9 डिग्री, रोहतक, हिसार के बालसमंद और गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया. करनाल में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री, पानीपत के ऊझा में न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री, सिरसा में 6.6 डिग्री अंबाला में 5.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ एयरपोर्ट एरिया में 6.2 डिग्री और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री दर्ज किया गया.