हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम सिटी के फरियादी को "गब्बर" ने लौटाया, बोले- जाओ नायब सिंह सैनी को बताओ

अनिल विज ने कहा है कि वे अंबाला छोड़कर बाकी जिलों के लोगों की समस्या नहीं सुनेंगे. इसका एक वीडियो सामने आया है.

Haryana Transport Minister Anil Vij refused to listen to the problems of the people in the Janata Darbar of Ambala Cantt
सीएम सिटी के फरियादी को "गब्बर" ने लौटाया (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 29, 2024, 10:54 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 5:34 PM IST

अंबाला :हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख हर कोई हैरान है. विज के जनता दरबार में जाने वाले लोग वीडियो को देखकर दंग है.

अनिल विज का जनता दरबार :एक वक्त था, जब अनिल विज हरियाणा के होम मिनिस्टर थे तो जनता दरबार लगाकर वो पूरे प्रदेश से आए लोगों की समस्याएं सुनकर उनकी समस्या का समाधान भी किया करते थे और उनका जनता दरबार पूरे देश में लोकप्रिय हो गया था. पूरे प्रदेश वासियों को यकीन होता था कि अगर वे अनिल विज के पास जाएंगे तो उनकी हर समस्या का समाधान जरूर होगा. अनिल विज की पॉपुलरिटी आसमान छू रही थी. इसी वजह से लोग अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर उनके पास पहुंच जाया करते थे. यहां तक कि कई बार अनिल विज फोन पर संबंधित अधिकारियों को लताड़ भी लगा दिया करते थे जिससे समस्या बताने आने वाले लोगों को संतुष्टि मिला करती थी. उनका जनता दरबार अंबाला कैंट PWD रेस्ट हाउस में सुबह 10 बजे से शुरू होता था और जब तक जनता दरबार में आए हर एक फरियादी की फरियाद नहीं सुन लेते थे, तब तक जनता दरबार निरंतर चलता रहता था चाहे फिर रात के 2 क्यों ना बज जाएं . अक्सर देखा जाता था कि चाहे गर्मी हो , बरसात हो या फिर कड़ाके की ठंड पड़ रही हो, जनता दरबार में प्रदेश भर से आए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती थी.

"सीएम को बताओ समस्या":लेकिन वक्त बदला और अब अनिल विज हरियाणा के गृह मंत्री नहीं रहे. उन्हें इस बार परिवहन मंत्रालय समेत कई विभाग दिए गए हैं. हालांकि हरियाणा की जनता को आज भी उम्मीद रहती थी कि अगर वे अनिल विज के जनता दरबार में जाएंगे तो समस्या का समाधान होगा, लेकिन आज एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर उनके जनता दरबार में जा चुके लोग काफी हैरान हैं. सामने आए वीडियो में जब सीएम सिटी कुरुक्षेत्र के शाहबाद से आए कुछ लोगों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को अपनी समस्या बतानी चाही तो उन्होंने समस्या सुनने से साफ तौर पर इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं बाहर से आए लोगों की समस्याएं नहीं सुनूंगा, आप मुख्यमंत्री के पास जाएं, मुख्य मंत्री जी आपकी समस्याएं सुनेंगे. अनिल विज ने कहा कि वे अब अंबाला कैंट के लोगों की समस्या ही सुनेंगे. उनकी इस बात से आने वाले फरियादी काफी ज्यादा निराश हुए. हालांकि उन्होंने अनिल विज से गुहार भी लगाई कि वो उनके पास बड़ी आस लेकर आए हैं. लेकिन अनिल विज ने उनकी फरियाद सुनने से साफ मना कर दिया.

अंबाला के जनता दरबार में अनिल विज (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :"हरियाणा की पुलिसवाली हूं...टिकट के पैसे नहीं दूंगी...जो करना हो, कर लो..."

ये भी पढ़ें :चुनाव आयोग ने कांग्रेस को लगाई तगड़ी लताड़, हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों को किया खारिज़

ये भी पढ़ें :जया किशोरी जब थीं बेबी जया, इन हरियाणवी भजनों से मिली लोकप्रियता, देखकर आप भी हो जायेंगे हैरान

Last Updated : Oct 30, 2024, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details