गुरुग्राम: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज गुरुग्राम बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. बस स्टैंड को पिछले 10 साल से कंडम घोषित किया हुआ है. इसी के चलते वहां तमाम सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज बस स्टैंड का दौरा किया और बस स्टैंड की हालत देखकर खासे नाराज़ हो गए.
बस स्टैंड निर्माण के लिए डीपीआर तैयार : उन्होंने कहा कि मिलेनियम सिटी के लोगों को जिस तरह का बस स्टैंड मिला हुआ है, उससे मन को काफी पीड़ा पहुंचती है. लेकिन फिलहाल हमारी सरकार ने इस बस स्टैंड के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर लिया है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कराया जाएगा. इसके अलावा अनिल विज ने तमाम अधिकारियों को भी आदेश जारी किए हैं कि फिलहाल बस स्टैंड पर लोगों को सुविधाएं देने का प्रबंध करें. हालांकि बस स्टैंड की इमारत पूरी तरह से कंडम घोषित है लेकिन इसमें कुछ ऐसे स्थान है जहां लोगों सुविधा दी जा सकती है.