हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा में हरियाणा सुपर 100 का जलवा, भिवानी के आदित्य ने किया टॉप - JEE MAIN RESULTS 2025

जेईई मेन सेशन 1 का रिजल्ट जारी हो चुका है. परीक्षा में हरियाणा सुपर 100 के स्टूडेंट्स ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

Haryana Super 100 in JEE MAIN
हरियाणा सुपर 100 का जबरदस्त प्रदर्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2025, 11:52 AM IST

चंडीगढ़: जेईई मेन्स परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित हो चुका है, जिसमें हरियाणा सुपर 100 के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. हरियाणा के सेकेंडरी एजुकेशन विभाग ने हरियाणा सुपर 100 के परिणाम घोषित किए हैं, जिसमें प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

जानिए किसे मिला कौन सा स्थान: हरियाणा सेकेंडरी एजुकेशन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक भिवानी के आदित्य ने 99.91 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है, जबकि जींद के रविंद्र ने 99.87 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और भिवानी की ही मुस्कान ने 99.84 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है. इसी तरह फरीदाबाद के तनीश ने 99.81 प्रतिशत अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया है, जबकि महेंद्रगढ़ के विशेष यादव ने 99.56 प्रतिशत अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है.

इन स्टूडेंट्स ने किया कमाल:वहीं, गुरुग्राम के रोहित ने 99.44 प्रतिशत अंक लेकर छठा स्थान हासिल किया है. फरीदाबाद की सुफ्ता प्रवीन ने 99.35 प्रतिशत लेकर सातवां स्थान लाया है. फतेहाबाद के योगेश ने 99.31 प्रतिशत अंक लेकर आठवां स्थान हासिल किया है. फरीदाबाद के विवेक ने 99.19 अंक लेकर नौवां और जींद के दीपेंद्र ने 99.17 प्रतिशत अंक लेकर दसवां स्थान हासिल किया है.

हरियाणा सुपर 100 के छात्रों ने किया कमाल:विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा में हरियाणा सुप 100 के 10 परीक्षार्थियों ने 99 प्रतिशत, 26 परीक्षार्थियों ने 97 प्रतिशत, 52 परीक्षार्थियों ने 95 प्रतिशत, 97 परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत और 143 परीक्षार्थियों ने 85 प्रतिशत से भी अधिक अंक हासिल किए हैं.

आखिर क्या है हरियाणा सुपर 100: दरअसल हरियाणा सुपर 100 प्रदेश सरकार की एक योजना है. इस योजना के तहत सरकारी स्कूल के होनहार छात्र-छात्राओं को मुफ्त में कोचिंग दी जाती है. योजना के जरिए छात्र-छात्राओं को नीट और जेईई परीक्षा की तैयारी कराई जाती है, जिसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:JEE मेन 2025 का रिजल्ट जारी, जानें कैसे करें चेक?

ABOUT THE AUTHOR

...view details