भिवानी:अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष और स्टील मैन के नाम से मशहूर पहलवान बिजेंद्र सिंह एक के बाद एक नया कीर्तिमान स्थापित करते रहते हैं. साथ ही सामाजिक बुराइयों को कम करने में भी अहम योगदान देते हैं. स्टील मैन अपराध मुक्त और नशा मुक्त करने के लिए युवाओं को प्रेरणा देते रहते हैं और जागरूक भी करते हैं. ऐसे में अब स्टील मैन बिजेंद्र सिंह ने 100 शक्ति प्रदर्शन का अभियान चलाया है. जिसके तहत वे विभिन्न तरीकों से स्टंट कर युवाओं को नशे से दूर रहने तथा देसी खाना-पान अपनाकर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करते हैं. रविवार को भिवानी में स्टील मैन ने 85 वां शक्ति प्रदर्शन किया है.
स्टील मैन का शक्ति प्रदर्शन: इस शक्ति प्रदर्शन के दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को दांतों को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक किया. इस दौरान स्टील मैन ने लोगों को जंक फूड से दूरी बनाने का आह्वान किया. शक्ति प्रदर्शन के तहत पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 30-70 किलोग्राम तक की महिलाओं को अपने दांतों से झूला झुलाया. करीब 60 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर 50 मीटर तक दौड़ लगाने जैसे स्टंट किए. इसके अलावा, उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव बताते पंपलेट भी वितरित किए. इस दौरान सभी लोग स्टील मैन को देखकर हैरान थे और काफी उत्साहित भी.