हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के स्कूलों की MIS पोर्टल से दूरी, छात्र और शिक्षक पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने से कर रहे गुरेज, अधिकारी कर रहे समीक्षा - Haryana School Education Department - HARYANA SCHOOL EDUCATION DEPARTMENT

Haryana School Education Department: हरियाणा के स्कूलों ने मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम पोर्टल से दूरी बनाई हुई है. छात्र और शिक्षक पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करने से गुरेज कर रहे हैं.

Haryana School Education Department
Haryana School Education Department (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 19, 2024, 10:43 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों के सामने लंबे समय से एक व्यवस्थागत चुनौती बनी हुई है. इस चुनौती का नाम है राज्य के सभी स्कूलों में मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (MIS) पोर्टल का बेहतर तरीके से कार्यान्वयन करना, लेकिन अधिकारियों के कई प्रयासों के बावजूद फिलहाल इस विधि में पूर्ण सफलता नहीं मिल सकी है. नतीजतन निदेशक माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा को एक चेतावनी पत्र जारी करना पड़ा है. इसमें स्पष्ट रूप से चेताया है कि छात्रों के अलावा शिक्षकों को दैनिक आधार पर एमआईएस पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी है.

8 मई तक 26776 शिक्षक एमआईएस पर: निदेशक माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा द्वारा प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला एलीमेंट्री शिक्षा अधिकारियों, सभी प्रिंसिपल और स्कूल हेड को जारी पत्र में प्रत्येक छात्र और शिक्षक से एमआईएस पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है, लेकिन 8 मई 2024 तक राज्य के कुल 97584 शिक्षकों में से केवल 26776 शिक्षकों ने ही पोर्टल से अपनी उपस्थिति दर्ज की है.

गंभीरता से समीक्षा कर रहे उच्च अधिकारी: विभाग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला एलीमेंट्री शिक्षा अधिकारियों, सभी प्रिंसिपल और स्कूल हेड को स्पष्ट किया गया है कि मौजूदा स्थिति की उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से समीक्षा की जा रही है. नतीजतन मामले को व्यक्तिगत रूप से देखने और उनके नियंत्रण में चलने वाले सभी स्कूल शिक्षकों और छात्रों से एमआईएस पोर्टल पर दैनिक आधार पर उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें.

तकनीकी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर: निदेशक माध्यमिक शिक्षा, हरियाणा द्वारा जारी पत्र के अनुसार कोई भी स्कूल अथॉरिटी किसी प्रकार की तकनीकी समस्या पर सहायता के लिए कार्यालय के समय में एमआईएस हेल्पलाइन नंबर 0172-5049801 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल - Summer Vacation in Haryana

ABOUT THE AUTHOR

...view details