भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई डीएलएड प्रवेश वर्ष-2022 द्वितीय वर्ष की नियमित एवं प्रवेश वर्ष-2019, 2020, 2021 व 2022 की प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर परीक्षा जुलाई-2024 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. परीक्षा परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट इन पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
भिवानी स्थित हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 20 हजार 958 छात्र-अध्यापक शामिल हुए. शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली एचटेट परीक्षा के लिए एक महीने पहले फॉर्म निकाल दिए जाएंगे और परीक्षा समय पर ही आयोजित करवाई जाएगी.
परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-2024 की द्वितीय वर्ष की नियमित परीक्षा में 16 हजार 892 छात्र-अध्यापक शामिल हुए, जिनमें से 12 हजार 617 उत्तीर्ण विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 74.69 रही है. शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर परीक्षा में 2381 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 1220 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 51.24 रही.
इसी प्रकार प्रवेश वर्ष 2021-2023 प्रथम वर्ष की रि-अपीयर परीक्षा में 484 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 240 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 49.59 रही. वहीं प्रवेश वर्ष 2021-2023 द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर परीक्षा में 1085 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 833 उत्तीर्ण रहे, जिनकी पास प्रतिशतता 76.77 रही.