पंचकूला: हरियाणा में सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट में रसायन विज्ञान और कॉमर्स विषय के लिए हुए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स यानि पीजीटी के पदों पर हुए अभ्यर्थियों के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. अभ्यर्थी लोकसेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. ये परीक्षा हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा 13 अक्टूबर को पीजीपी आरओएस कैडर के लिए हुई थी. जो अभ्यर्थी इस स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल हुए हैं आयोग ने उनकी लिस्ट जारी कर दी है.
13 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा- हरियाणा लोक सेवा आयोज ने पीजीटी स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 11 अक्टूबर को रसायन विज्ञान (आरओएच कैडर), पीजीटी वाणिज्य (आरओएच कैडर), पीजीटी अर्थशास्त्र (आरओएच और मेवात कैडर), पीजीटी अंग्रेजी (आरओएच कैडर), पीजीटी हिंदी (मेवात कैडर), और पीजीटी इतिहास (आरओएच और मेवात कैडर) सहित अन्य विषयों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे. उसके बाद 13 अक्टूबर को इनकी परीक्षा आयोजित हुई थी.
3069 पदों पर निकली भर्ती- लोक सेवा आयोग ने 3069 पदों पर पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्ती की घोषणा की है. उम्मीदवारों का स्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षा और इंटरव्यू अलग-अलग तारीखों पर आयोजित किया जाता है, जिसमें उनका उपस्थित होना अनिवार्य रहता है. एचपीएससी की वेबसाइट पर दी गई सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट आरोही क्रम में है. ध्यान रहे कि रोल नंबर योग्यता के क्रम में नहीं है.
ऐसे देखें रिजल्ट
1. सबसे पहले हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की वेबसाइट पर क्लिक करें
2. वेबसाइट के दाईं तरफ बने बॉक्स पर नोटिफिकेशन देखें.