चंडीगढ़: हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर के दिशा-निर्देशों पर हरियाणा पुलिस ने 31 मार्च को प्रदेश भर में बदमाशों, आपराधिक तत्वों और नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए ऑपरेशन आक्रमण-8 चलाया. इस ऑपरेशन के तहत 6737 पुलिसकर्मियों की 1403 टीमों ने अनेक जगहों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज और आर्म्स एक्ट संबंधी धाराओं के तहत कुल 505 केस दर्ज कर 982 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं, रियाणा डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी जुटाई. फिर एसपी व डीसीपी के नेतृत्व में कुल 6737 पुलिसकर्मियों की 505 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 31 मार्च अल-सुबह से रेड की कार्रवाई शुरू की, जो कि देर शाम तक चली.
किन धाराओं के तहत कितने केस दर्ज: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी करने से बड़ी सफलता मिली. पुलिस टीमों द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत 27 एफआईआर दर्ज कर 27 पिस्टल बरामद किए गए. इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तारी किया गया. इसी प्रकार, 17 किलो 625 ग्राम गांजा, 95.72 ग्राम हेरोइन, 102.68 ग्राम स्मैक, 2.216 किलोग्राम चरस का नशा बरामद किया गया. इस मामले में प्रदेश भर से 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
एक कुख्यात अपराधी समेत 6 मोस्ट वांटेड आरोपी काबू: डीजीपी ने कहा कि इस अभियान के तहत पुलिस टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 1 इनामी बदमाश, 5 मोस्ट वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा पुलिस की टीम ने 11 साइबर अपराधी, 78 उद्घोषित अपराधियों और 70 बेल जंपर्स को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपी कई मामलों में वांछित थे. इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न मामलों में शामिल 73 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया.